जेल में मारा गया ये खतरनाक गैंगस्टर का अतीक के साथ भयंकर वाला कनेक्शन सामने आया
Tillu Tajpuria Murder Case: जब गोगी ने सन्नी को हमीरपुर से बुलाकर जिगाना पिस्टल दी थी और दिल्ली कोर्ट में अपने दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया को मारने का टारगेट दिया था
ADVERTISEMENT
Tillu Tajpuria Murder Case: अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ गैंगस्टर से माफिया और फिर नेता बन गए थे लेकिन उनकी हत्या 15 अप्रैल की रात कुछ अन्य गुंडों द्वारा हुई थी. इस मामले में हर दिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं. तीनों आरोपियों में से दो शूटरों के पास प्रेस का आई कार्ड था. यह आई कार्ड, माइक और कैमरे की विचारधारा दिल्ली के गैंगस्टर जितेंद्र गोगी द्वारा 2 साल पहले दिया गया था. जब गोगी ने सन्नी को हमीरपुर से बुलाकर जिगाना पिस्टल दी थी और दिल्ली कोर्ट में अपने दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया को मारने का टारगेट दिया था. जितेंद्र गोगी गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच एक समझौता भी हुआ था.
जब गोगी की गिरफ्तारी की गई तब उसके पास 5 जिगाना पिस्टल बरामद हुई थीं जो इस हत्या मामले में इस्तेमाल की गई थीं. जिगाना पिस्टल तुर्की में बनाई जाती हैं और इन्हें पाकिस्तान के रास्ते भारत में मंगवाया जाता है. गोगी गैंग के गुर्गों से जुड़ी ऐसी कई तस्वीरें हैं जिन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. उन तस्वीरों में भी ये शातिर अपराधी जिगाना पिस्टल के साथ ही दिखाई दे रहे हैं.
Photo में भी इन अपराधियों को पिस्तोल लेकर देखा जा सकता है. अब एसआईटी की टीम दिल्ली और पंजाब पुलिस से संपर्क करके इन हथियारों और जितेंद्र गोगी गैंग से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. एसआईटी अब आरोपी सनी के दावे के सत्यापन में जुटी हुई है कि उसे जितेंद्र गोगी के गैंग से कनेक्शन था और उसने उनके लिए काम किया था. जितेंद्र गोगी को दिल्ली के सबसे खतरनाक गैंगस्टर में गिना जाता है.
ADVERTISEMENT
एसआईटी की जांच के दौरान एक शूटर ने बताया कि वारदात में दूसरे शूटर अरुण के साथ दिल्ली में उसTillu Tajpuriaकी मुलाकात हुई थी. उस समय अरुण पानीपत में लूट के मामले में गिरफ्तार होने के बाद जेल से छूटने के बाद दिल्ली आया था. शूटर सनी ने बताया कि उसने कुछ दिनों तक अपने एक परिचित की मदद से बांदा में फरारी काटी थी. इसी दौरान उसके संपर्क में लवलेश तिवारी आया था. फिर तीनों ने मिलकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को अंजाम दिया था.
ADVERTISEMENT