राजस्थान में युवती का अपहरण कर जबरदस्ती फेरे लेने के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

राजस्थान में युवती का अपहरण कर जबरदस्ती फेरे लेने के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
social share
google news

UP Crime News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में 23 वर्षीय एक युवती का अपहरण कर उसके साथ कथित फेरे लेने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। नाचना के सर्किल ऑफिसर (अतिरिक्‍त कार्यभार) कैलाश विश्नोई ने बुधवार का बताया कि घटना एक जून की है। इस संबंध में युवती के परिजनों की ओर से आठ आरोपियों के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह (29) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

युवती की सगाई आरोपी के साथ तय हो गई थी

उन्होंने बताया कि शेष अन्य चार आरोपियों की तलाश के लिये टीम गठित कर दी गई हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ‘‘सांखला गांव निवासी युवती की सगाई आरोपी के साथ तय हो गई थी लेकिन बाद में युवती के परिजनों के मना करने पर उसने जबरदस्ती उसके साथ कथित फेरे लिये।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने आरोपी युवक को एक जून की शाम को पकड़ लिया व युवती को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया था। इस संबंध में युवती के बयान दर्ज कर लिये गये हैं। गठित पुलिस टीमें शेष आरोपियों की तलाश कर रही हैं।’’ उल्‍लेखनीय है कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर राजस्थान सरकार से मामले पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

बंजर वीराने में आग जलाकर उसके साथ जबरदस्ती शादी 

मालीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘मीडिया द्वारा ये वीडियो जैसलमेर का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार एक लड़की को सरेआम किडनैप करके एक बंजर वीराने में आग जलाकर उसके साथ जबरदस्ती शादी कर ली। ये बेहद चौंकाने वाली और डराने वाली घटना है। (मुख्यमंत्री)अशोक गहलोत जी मामले की जांच कर कार्यवाही करें।'' इसी तरह राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜