Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने की धमकी, किसने लिखी चिट्ठी?
Threat letter to salman khan: सलमान खान(salman khan) के पिता सलीम खान (salim khan) ने बताया है कि उन्हें टहलने के दौरान एक धमकी भरा पत्र (letter) मिला है. इस पत्र में सलमान को जान से मारने की बात कही
ADVERTISEMENT

Threat letter to salman khan: हाल ही में पंजाबी सिंगर (Punjabi singer) सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) की हत्या के बाद सलमान खान (salman khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इस बीच सलमान खान के पिता सलीम खान (salim khan) ने बताया है कि उन्हें टहलने के दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में सलमान को जान से मारने की बात कही गई है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने का धमकी मिली है. एक्टर को यह धमकी एक लेटर के जरिए दी गई है. बताया जा रहा है कि सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह टहलने के लिए बाहर गए थे. इस दौरान जब थोड़ा आराम करने के लिए बेंच पर बैठे उस समय उन्हें सलमान के नाम से धमकी भरा लेटर मिला.
क्या लिखा था लेटर में?
ADVERTISEMENT
इस लेटर में एक्टर को धमकी देते हुए लिखा था कि सलमान खान का भी मूसेवाला की तरह हाल कर देंगे। जानकारी के मुताबिक सलीम खान को यह पत्र करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच मिला है। फिलहाल इस लेटर के सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT