पुलिस कार्रवाई से नाराज था शख्स, गुस्से में लगा दी पुलिस चौकी में आग

ADVERTISEMENT

पुलिस कार्रवाई से नाराज था शख्स, गुस्से में लगा दी पुलिस चौकी में आग
social share
google news

Crime News in Hindi: महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर महाराष्ट्र के ठाणे में एक चौकी में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि मामले में 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सनी सदानंद कदम अपने खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर पुलिस से नाराज थे.

मामला मीरा रोड स्थित पुलिस स्टेशन का है. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था. जिससे कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कदम सोमवार को मीरा रोड पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले शांति पार्क पुलिस चौकी में गया और वहां परिसर में पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी.

पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझा दी और कदम को पकड़ लिया. इसके बाद कदम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 435 और 506 के अलावा सार्वजनिक संपत्ति (नुकसान की रोकथाम) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ADVERTISEMENT

महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
इससे पहले मार्च महीने में एक 60 वर्षीय महिला ने मंत्रायल के गेट पर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की. पुलिस ने बीच में आकर महिला की जान बचाई. महिला का नाम साराबाई पाखरे बताया गया. महिला के खिलाफ मुंबई में एक मामला दर्ज है. महिला का आरोप था कि एक मामले में पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसा दिया है. वह संबंधित पुलिस अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करने और खुद पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग कर रही थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜