Bihar: नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, एंबुलेंस से आए थे बदमाश

ADVERTISEMENT

Bihar: नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, एंबुलेंस से आए थे बदमाश
social share
google news

Bihar Crime News: बिहार के आरा जिले में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चरपोखरी थाने की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या के पीछे राजनीतिक विवाद की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चरपोखरी प्रखंड के बाबू बांध पंचायत के मुखिया संजय सिंह 15 नवंबर की दोपहर अपनी बुलेट से पंचायत के एक गांव ढेंगवा में पंचायत करने जा रहे थे. इसी बीच एम्बुलेंस सवार बदमाशों ने पीछा कर चरपोखरी थाना क्षेत्र के भलुआना गांव के करीब संजय सिंह की बुलेट में टक्कर मार दी जिससे वे नीचे गिर पड़े.

संजय सिंह जब गिर पड़े, बदमाशों ने फायर झोंक दिया. बदमाशों की गोली से संजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके पर ही एम्बुलेंस छोड़कर आराम से फरार होने में सफल रहे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने वारदात की तहकीकात शुरू कर दी है. बताया जाता है कि संजय सिंह हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में बाबू बांध पंचायत से दोबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे. मुखिया के परिजनों ने राजनीतिक विवाद में हत्या का आरोप लगाया है.

Jharkhand Crime News: मानव तस्करी का शिकार होने से बची 8 नाबालिग लड़कियां, रिश्तेदार का था ये गंदा प्लान...MURDER MYSTERY: लव मैरिज पर भारी पड़ा शक़, पति ने रची ख़ौफ़नाक साज़िश, एक मैसेज, ख़ून के निशान और 100 CCTV फुटेज से खुला राज़

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜