मां ने Google पर सर्च किया 'बच्ची को कैसे मारे', फिर मासूम को इस तरह तड़पा कर मार डाला...

ADVERTISEMENT

मां ने Google पर सर्च किया 'बच्ची को कैसे मारे', फिर मासूम को इस तरह तड़पा कर मार डाला...
social share
google news

Ujjain: उज्जैन में एक मां की क्रूरता देखने को मिली. दरअसल, एक मां ने अपनी ही तीन महीनें की बच्ची को पानी में डुबो कर तड़पा-तड़पा कर मार डाला. बता दें कि बच्ची को जान से कैसे मारा जाए इसके लिए इस कलयुगी मां ने पहले गूगल पर सर्च किया था जिसके बाद उसने बच्ची की हत्या को अंजाम दिया. हालांकि आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है."

बच्ची को डुबोकर मारने के तरीके मां गूगल पर सर्च करती रही
12 अक्टूबर को हुए सनसनी खेज चर्चित हत्या कांड में साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 3 माह की बच्ची की ह्त्या करने वाली मां को गिरफ्तार किया है. ख़ास बात ये है कि हत्या से पहले बच्ची को डुबोकर मारने के तरीके मां गूगल पर सर्च करती रही. आख़िरकार 12 अक्टूबर को मां ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. सोशल मीडिया पर बच्चों को मारने के तरीके को खोजने की जानकरी हाथ लगते ही पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया. हालांकि इससे पहले पति अर्पित, सास अनिता और ससुर सुभाष भटेवरा ने बच्ची की मां स्वाति पर हत्या का शक जाहिर किया था.

बच्ची थी लापता
खाचरौद स्थित स्टेशन रोड निवासी अर्पित पिता सुभाष चंद भटेवरा की 12 अक्टूबर की दोपहर तीन माह की पुत्री विरति लापता हो गई थी. अर्पित ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. खोजबीन की तो विरति का शव घर की तीसरी मंजिल स्थित पानी की टंकी में मिली. मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला विरति को उसकी मां स्वाति भटेवरा (28) ने ही पानी की टंकी में फेंका था. स्वाति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. स्वाति और अर्पित की शादी फरवरी 2019 में हुई थी.

ADVERTISEMENT

ऐसे हुआ केस का खुलासा
पुलिस ने बताया कि विरति 12 अक्टूबर दोपहर 1.20 से 1.40 बजे के दौरान घर में से गायब हुई थी. उस समय अर्पित घर के नीचे दुकान पर था. पिता कुछ समय पहले बाहर गए थे. घर में स्वाति और उसकी सास अनिता भटेवरा के अलावा कोई नहीं था. जांच की तो स्वाति शंका के घेरे में आ गई. पता चला कि उसने मोबाइल में 10 अक्टूबर को इंटरनेट पर सर्च किया था कि बच्ची पानी में कैसे डूबोकर मार सकते हैं.

Jaipur Crime: बस चांदी के कड़े के लिए काट दिए दोनों पैर, कुल्हाड़ी से गला भी काटाUP LUCKNOW CRIME : महिला बॉस से थीं पत्नी की नजदीकियां, तंग आकर पति ने दी जान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜