'32000 लड़कियों के गायब' होने की कहानी', लव जिहाद का शिकार दिखाएगी ये फिल्म, हो रही बैन की मांग
बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. निर्माता यह अमृतलाल शाह ने बताया है की ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है
ADVERTISEMENT
The Kerala Story : बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. निर्माता यह अमृतलाल शाह ने बताया है की ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें केरल की महिलाओं की तस्करी और धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकवाद की आग में झोंकने की कहानी को मार्मिक तरीके से पेश किया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत केरल के हँसते-खेलते हिंदू परिवार से की गई है. लड़की भी अपने परिवार के साथ बेहद खुश दिखाई दे रही है. ट्रेलर में शालिनी से पूछा जाता है, “आईएसआईएस कब जॉइन किया?” इस पर वह कहती है, “आईएसआईएस कब जॉइन किया, ये जानने के लिए क्यों और कैसे जॉइन किया ये जानना ज्यादा जरूरी है।” फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसके बाद दिखाया गया है कि शालिनी उन्नीकृष्णन को कैसे एक मुस्लिम शख्स अपने प्रेम के जाल में फॉसता है. उसे इस्लाम कबूस करवाकर शालिनी से फातिमा बनाया गया, उसका निकाह कराय़ा और फिर उसे आतंकवाद की आग में झोंक देने की कहानी है. इसमें शालिनी के अलावा केरल की हजारों महिलाओं की तस्करी-धर्मातरण की दिल दहला देने वाली क्रूरता भी दिखाई गई है. इसके माध्यम से राज्य के ISIS कनेक्शन का पर्दाफाश करने की एक शानदार कोशिश की गई है.
ट्रेलर में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के एक बयान का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया कि अगले 20 वर्षें में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा. फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का मुख्य किरदार अभिनेत्री अदा शर्मा ने निभाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT