मंडप पहुंचने से पहले दूल्हा पिटकर पहुंचा अस्पताल, जानिए पूरा मामला
बिहार के आरा जिले के भोजपुर की एक शादी में बारात में नाच गाने के दौरान हुई छेड़खानी के मामले में दूल्हे को निशाना बनाया गया. घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोगों के चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए है. ये था पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
Bihar Crime: बिहार के आरा जिले के भोजपुर की एक शादी में बारात में नाच गाने के दौरान हुई छेड़खानी के मामले में दूल्हे को निशाना बनाया गया. घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोगों के चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए है. ये था पूरा मामला.
दरअसल, विवाद कुछ यूं शुरु हुआ जब दूल्हे की बारात निकली उसमें लड़कीयां नाच रही थी उसी वक्त गांव के कुछ मनचलों ने बारात में लड़कीयों के साथ छेड़खानी चालू कर दी. मना करने पर मनचले नहीं माने और दूल्हे को रथ से उतारकर मारपीट कर दी जिससे वो बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में दूल्हे को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उदवंतनगर के खलिसा गांव के रहने वाले रणधीर पासवान के 21 साल के बेटे अमन कुमार पासवान की जोगटा गांव के रहने वाले सत्येंद्र पासवान की बेटी गुड़िया के साथ तय हुई थी. परिछावन के दौरान जब दूल्हे की बारात में लड़कीयां नांच रहीं थी तभी कुछ गांव के मनचले बारात में नाच रही लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे. बारात में मौजूद लोगों ने उनका विरोध किया. मनचले नहीं माने. दूल्हे ने भी उनका विरोध किया तो मनचलों ने दूल्हे को रथ से उतारकर मारपीट चालू कर दी और दूल्हा बेहोश हो गया. मामला गरमाते हुए देख मनचले फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
परिजनों ने दूल्हे को पास के आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी जब दुल्हन के घरवालों को पता लगी तो वो भी आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल पहुंचे. दूल्हे के घरवालों को बारात के साथ आकर शादी करने का आग्रह करने लगे. दूल्हे के घरवालों ने दूल्हे की हालत गंभीर बताते हुए बारात ले जाने से इंकार कर दिया. दोनो पक्षों में जद्दोजहद चलती रही लेकिन दूल्हे के घरवाले मान नहीं रहे थे. सूचना पुलिस को की गई और पुलिस ने दूल्हे के घरवालों को समझा बुझा के बारात को दुल्हन के घर लेजाकर शादी करने को कहा और ये भी आशवासन दिया कि शादी के बाद मनचलों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT