स्टोन की जगह डॉक्टर ने निकाल ली किडनी, अब अस्पताल को देना होगा 11 लाख का मुआवजा

ADVERTISEMENT

स्टोन की जगह डॉक्टर ने निकाल ली किडनी, अब अस्पताल को देना होगा 11 लाख का मुआवजा
social share
google news

Gujarat Crime News: गुजरात में अस्पताल की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। किडनी में पथरी की वजह से परेशान एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ तो डॉक्टर ने गुर्दे से पथरी हटाने की जगह मरीज की किडनी ही निकाल ली।

जरूरी अंग निकल जाने की वजह से 4 महीने के अंदर ही मरीज की 2012 में मृत्यु हो गई. इस मामले में अब गुजरात उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने बालासिनोर के केएमजी अस्पताल को आदेश दिया है कि वह मरीज के रिश्तेदार को 11. 23 लाख रुपये का मुआवजा दे.

इस मामले में गुजरात कंज्यूमर आयोग का रुख किया था। परिजनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग ने अपने फैसले में कहा कि अस्पताल अपनी जिम्मेदारी से हट नहीं सकता। आयोग ने माना है कि अस्पताल न सिर्फ चूक के लिए जिम्मेदार है बल्कि उसके कर्मचारियों की लापरवाही के लिए भी जिम्मेदार है। अदालत ने अस्पताल को साल 2012 से अब तक 7.5 फीसद ब्याज के साथ यह मुआवजा देने का आदेश दिया है।

UP LUCKNOW CRIME : महिला बॉस से थीं पत्नी की नजदीकियां, तंग आकर पति ने दी जान Drugs Case: Aryan Khan की जमानत याचिका Bombay Highcourt में दाखिल, क्या मिलेगी Bail?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜