सुबह शादी, रात में दुल्हन को मारी गोली, शादी की पार्टी में अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा दूल्हा

ADVERTISEMENT

सुबह शादी, रात में दुल्हन को मारी गोली, शादी की पार्टी में अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा दूल्हा
Crime Tak
social share
google news

Crime News: शादी का रिश्ता भरोसे और विश्वास पर आधारित होता है. दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का फैसला करते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जो इस तरह के रिश्ते में भरोसे और विश्वास को खत्म कर रहा है. दुल्हन ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस पति से उसकी शादी हुई है वही उसकी जान ले लेगा. हाल ही में एक दूल्हे ने मेहमानों की मौजूदगी में बेहद खुशी से शादी रचाई. शाम तक वह अपनी पत्नी समेत तीन लोगों की हत्या कर देता है.

यह घटना पिछले शनिवार को थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा प्रांत में घटी. चतुरोंग सुकसुक नाम के एक व्यक्ति की शादी कंचना पचंतुएक नामक महिला से हुई थी। शनिवार सुबह उनकी शादी हुई और शाम को डिनर का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी मेहमानों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने भी शराब पी। दुल्हन की मां और उसकी बहन दूल्हे के साथ एक मेज पर बैठीं और शराब पी रही थीं. इसी क्रम में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों के बीच बहस हो गई. थोड़ी देर बाद यह बड़े झगड़े में बदल गया. इससे नाराज होकर दूल्हे ने अपनी कार से बंदूक निकाली और दुल्हन और उसके परिवार वालों पर गोली चला दी. इसके बाद उसने खुद पर भी बंदूक तान ली.

गोलीबारी में दुल्हन, उसकी मां किंगथोंग क्लाजोहोर और बहन कोर्निडा मनेटर की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल मेहमानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान परिवार के एक और सदस्य की मौत हो गई. इस घटना से शादी समारोह में काफी तनाव फैल गया. सभी मेहमान डरकर भाग गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया.

ADVERTISEMENT

जांच के दौरान पता चला कि दूल्हे चतुरोंग सुकसुक ने पिछले साल इंडोनेशिया में 11वें आसियान पैरा गेम्स में भाग लिया था और रजत पदक जीता था। उन्हें 1 से 9 दिसंबर तक नाखोन रत्चासिमा में होने वाले वर्ल्ड एबिलिटी स्पोर्ट्स गेम्स में हिस्सा लेना था। पुलिस ने बताया कि दूल्हा दुल्हन से 15 साल छोटा है. इसी बीच ये खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜