पुलवामा में पुलिस पोस्ट पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से Attack
Terrorists hurled a grenade at a police post in Kakpora area in Jammu and Kashmir's Pulwama on Monday evening.
ADVERTISEMENT
Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार शाम को आतंकवादियों ने काकपोरा इलाके की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. सेना और पुलिस के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. उन्होंने पहले दिन आतंकियों से निपटने की योजनाओं पर लंबी बैठक की थी. चार घंटों तक चली बैठक में अमित शाह ने केंद्रीय एजेंसियों से साथ मिलकर काम करने के लिए कहा और आतंक पर आखिरी प्रहार करने की बात की. इसके अलावा, शाह ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से भी मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया.
घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार एनकाउंटर्स जारी हैं. हालांकि, इस महीने आतंकियों ने यूपी-बिहार के कई आम नागरिकों को भी निशाना बनाया है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया. आतंकियों की कोशिश घाटी में हमले करके आम लोगों में दहशत पैदा करने की है, जबकि सेना एक-एक करके घाटी से आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन मकवाल में बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा किया था. शाह ने इस दौरान बीएसएफ जवानों से मुलाकात भी की. केंद्रीय गृह मंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी थे. केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू में भारत की सीमा पर स्थित अंतिम गांव का भी दौरा किया और स्थानीय निवासियों के मुद्दों को समझा. उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश की ओर से देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा और लोगों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों के वीरों की वीरता और साहस को सलाम करता हूं.
ADVERTISEMENT