अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां, सुरक्षाबलों ने की पूरे इलाके की घेराबंदी
Jammu and Kashmir: अखनूर में आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की। यह हमला जोगवान इलाके में हुआ। वाहन पर गोलियों के कई निशान देखे गए। हमले के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
ADVERTISEMENT

Jammu and Kashmir: अखनूर में आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की। यह हमला जोगवान इलाके में हुआ। वाहन पर गोलियों के कई निशान देखे गए। हमले के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। 32 फील्ड रेजिमेंट ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना आज सुबह करीब 07 बजे हुई जब 03 आतंकियों ने सेना के वाहनों पर कुछ राउंड फायरिंग की। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पाकिस्तान सीमा के पास अखनूर सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के पास भारी हथियारों से लैस आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी थी।
सर्च ऑपरेशन जारी
तलाशी अभियान जारी है अधिकारियों ने बताया कि जब सेना की एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तो गांव में कुछ गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी जो सेना के वाहन पर चलाई गई। पुलिस के साथ सेना के जवानों ने गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है और सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
लगातार हो रही हैं घटनाएं
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अचानक आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद पिछले 12 दिनों में आतंकवाद की चार बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें जवानों समेत 12 लोगों की जान चली गई। सबसे हालिया हमला गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को हुआ, जब आतंकियों ने बारामूला जिले के बोटापाथर गुलमर्ग इलाके में सेना के वाहन को निशाना बनाया। गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टरों की भी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT