PFI के बारे में NIA का सनसनीखेज़ खुलासा, आतंकी संगठन ISIS और अल क़ायदा से रिश्तों का मिला सुराग़

ADVERTISEMENT

PFI के बारे में NIA का सनसनीखेज़ खुलासा,  आतंकी संगठन ISIS और अल क़ायदा से रिश्तों का मिला सुराग़
social share
google news

NIA Action : केंद्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने अपनी तफ्तीश का जो ब्यौरा अदालत में रखा वो बेहद सनसनीखेज़ है। अदालत में केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया है कि प्रतिबंधित संगठन PFI के रिश्ते दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन ISIS और अल क़ायदा (Al Qaida) तक  फैले हुए हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक PFI के नेताओं का संपर्क अल क़ायदा के सरगनाओं से भी था।

कोच्चि की विशेष NIA अदालत के सामने PFI के बारे में जो कुछ भी खास बातें रखीं..वो न सिर्फ चौंकानें वाली हैं...बल्कि हैरतअंगेज भी हैं...। NIA ने अदालत में कहा कि केरल में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के नेता दुनिया के दो सबसे खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल क़ायदा के सरगनाओं के संपर्क में थे।

ज़ाहिर है ये खुलासा बेहद सनसनीखेज़ होने के साथ साथ संगीन भी है लिहाजा NIA ने प्रतिबंध के बाद गिरफ्तार किए गए PFI के नेताओं के खिलाफ जांच के लिए अदालत से कुछ और समय मांगा है।

ADVERTISEMENT

Action Against PFI: लेकिन इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाला पहलू ये है कि PFI एक हिटलिस्ट तैयार कर रही है जिसमें देश के नामी लोगों के नाम हैं। और ये काम कोई और नहीं बल्कि PFI की खुफिया शाखा कर रही है।

जाहिर है कि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद NIA की जांच अब भारत से सीरिया तक फैल गई है। क्योंकि NIA का कहना है कि PFI के नेताओं ने ISIS के सरगनाओं से संपर्क साधने के लिए गृह युद्ध से घिरे सीरिया तक का दौरा किया है और ISIS के साथ फंड के लेन देन का भी रिकॉर्ड सामने आ रहा  है।
NIA ने अदालत में यह भी कहा कि PFI की एक खुफिया ब्रांच दूसरे समुदायों के खास लोगों की हिट लिस्ट तैयार करने में लगी हुई है। NIA का दावा तो यहां तक है कि PFI की तमाम हरकतें PFI के मुख्यालय के आस पास ही होती है...

ADVERTISEMENT

लेकिन NIA ने कहा कि ‘ISIS और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों के साथ PFI के सरगनाओं का संपर्क चौंकानें वाला भी है...क्योंकि ये आतंकवादी संगठन देश के राज्य विरोधी और धार्मिक आतंकवादी संगठनों का इस्तेमाल करने के नाम पर बदनाम हैं...हालांकि इन दोनों ही आतंकी संगठनों के निशान देश में नज़र नहीं आते...

ADVERTISEMENT

ये सनसनीखेज़ खुलासा देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी NIA का है...और इस अकेले खुलासे ने समूचे देश में सनसनी फैला दी है...।

तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि ‘केरल में PFI के नेताओं के संपर्क में ISIS और अल-कायदा के सरगना हैं जिसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी भारत से लेकर सीरिया तक फैले तारों को खंगालने में जुटी है।
एनआईए की तफ्तीश का खुलासा यही है कि PFI के कुछ नेताओं का ISIS के साथ फंड का लेन देन भी हुआ है, जिसके बारे में तहकीकात की जा रही है...

ये तफ्तीश बेहद संजीदा है लिहाजा अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी को सबूत जुटाने और चार्जशीट के लिए 90 दिनों का और समय दे दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜