कुत्ते के कातिल का पता बताओ 50 हजार पाओ, 15वीं मंजिल से फेंक कर कुत्ते की हत्या, एफआईआर दर्ज

ADVERTISEMENT

कुत्ते के कातिल का पता बताओ 50 हजार पाओ, 15वीं मंजिल से फेंक कर कुत्ते की हत्या, एफआईआर दर्ज
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिसरख की एक सोसाइटी में बीते नौ मई को एक कुत्ते की हत्या कर दी गई थी। ये घटना नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर-16बी में अजनारा होम्स सोसायटी में हुई थी। कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपी की सूचना देने वाले को 50 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है। पशु अधिकार संगठन (पेटा) इंडिया ने यह घोषणा की है। नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हत्यारे की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 50 हजार

इस भयानक घटना के बाद से लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने कुत्ते की हत्या करने वालों की तलाश शुरु की है। हत्या के बाद कुत्ते के शरीर के टुकड़ों की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। 'पेटा  इंडिया' ने एक बयान में कहा है कि,

'यह भयावह फुटेज स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कुत्ते ने अपनी दुखद मौत से पहले कितनी पीड़ा झेली। पेटा इंडिया कुत्ते को प्रताड़ित करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति (व्यक्तियों) की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और उनके बारे में सूचना देने वाले को 50,000 रुपये तक का इनाम दे रहा है। आरोपियों के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति पेटा इंडिया की पशु आपातकालीन हेल्पलाइन 9820122602 या वेबसाइट पर संपर्क कर सकता है। अनुरोध करने पर सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।'

हत्या कर 15वीं मंजिल से नीचे फेंका

थाना बिसरा के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मादा कुत्ते का शव कोंडोमिनियम की जमीन पर पाया गया था और शिकायतकर्ता को शक है कि कुछ सोसायटी के लोग जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के खिलाफ हैं वो ही इस घटना के पीछे हो सकते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बिसरख पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 429 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू की जा रही है।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜