Telangana News: 3 साल के मासूम के लिए अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, 65 किलोमीटर बाइक पर लाश ले गए परिजन

ADVERTISEMENT

Telangana News: 3 साल के मासूम के लिए अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, 65 किलोमीटर बाइक पर लाश ले गए पर...
social share
google news

Khammam Medical News: तेलंगाना के खम्मम (Khammam) में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पिता (Father) के पास एम्बुलेंस (Ambulance) के लिए पैसे (Money) नहीं होने के कारण पिता ने 3 साल के बच्चे (Child) के शव को 65 किलोमीटर तक बाइक पर ले गया। जी हां तेलंगाना राज्य के खम्मम के सरकारी अस्पताल ने एम्बुलेंस देने से इनकार कर दिया था। 

पीड़ित वेट्टी मल्लैया खम्मम जिले के एनुकुरु मंडल के कोटा मेडेपल्ली गांव के एक आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।  आदिवासी दंपति की बेटी को बीमारी के चलते वेट्टी सुक्की को एनकुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया था।  जहां डॉक्टर ने कहा कि लड़की की हालत गंभीर है और उसे खम्मम सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

खम्मम के सरकारी अस्पताल में रविवार तड़के इलाज के दौरान 3 साल की मासूम की मौत हो गई। लड़की के पिता अपने पैतृक गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। बच्ची के पिता ने बच्ची के शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की लेकिन अस्पताल वालों ने एंबुलेंस देने से इनकार कर दिया।

ADVERTISEMENT

जिसके बाद मजबूर होकर वेट्टी मल्लैया अपने गांव पहुंचे और रिश्तेदारों से बाइक ली और खम्मम के सरकारी अस्पताल में मृत बच्ची के शव को खम्मम से न्यू मेडेपल्ली गांव बाइक पर ले जाया गया। बच्ची के परिजनों ने सरकारी मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜