ICC T20 WC 2021: India-Pakistan मैच पर लगा 1000 करोड़ का सट्टा! पाकिस्तान पर कोई नहीं लगा रहा दांव
If you understand the mathematics of the betting market regarding the T20 World Cup, then India is once again winning the title. The chances of Pakistan are very less in the eyes of the bookies.
ADVERTISEMENT
ICC T20 WC 2021: भारत के टी20 विश्व कप(World Cup 2021) अभियान का आगाज पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ आज होगा. 2007 में पाकिस्तान को ही मात देकर पहला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया(Team India) का रेकॉर्ड शानदार है. कुल 33 मैचों में भारत ने 20 मैच जीते हैं. टूर्नमेंट में केवल श्रीलंका का विनिंग पर्सेंटेज (65%) ही भारत (64%) से ज्यादा है. इसी शानदार रेकॉर्ड और हालिया आईपीएल में भारतीय क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के दम पर सट्टेबाजों की दुनिया में भी भारत फेवरिट है. ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म BET265 और LADBROKES के अनुसार, टीम इंडिया और इंग्लैंड ही खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हैं.
पाकिस्तान पर कोई नहीं लगा रहा दांव
ICC T20 WC 2021: पहले मैच में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान(IndiaVSPakistan) से है. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. कहा जा रहा है कि दुबई मे 24 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में अब तक करीब 1000 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया जा चुका है. खास बात ये है कि सट्टेबाजों की पहली पसंद टीम इंडिया है. सट्टा बाजार के मुताबिक टॉस के तुरंत बाद ये आंकड़ा करीब 1500 से 2000 करोड़ तक बढ़ सकता है.
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक भारत का रेट इस वक्त 57, 58 बना हुआ है. आनलाइन बेटिंग्स(Online Betting) साइट के जरिये भी देश भर में तमाम छोटे बड़े और हाईप्रोफाइल सट्टेबाजों ने करोड़ों का सट्टा इस बड़े मैच पर लगाया है.
एंटी करप्शन यूनिट मुस्तैद
ADVERTISEMENT
ICC T20 WC 2021: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI की एन्टी करप्शन यूनिट के बड़े अधिकारी इस वक्त दुबई और आबूधाबी में ही पहुंचे हुए हैं जो हर मैच पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. BCCI की एन्टी करप्शन यूनिट के एक बड़े अधिकारी से इस मामले पर हमसे बात भी की है. उनका कहना है कि ‘हमारे अधिकारी और लोकल एजेंसी हर मूवमेंट पर नजर बनाए रखती है जिसमें प्लेयर की सुरक्षा और तमाम मसले शामिल है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT