गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोदारा मांग चुका है इस कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी
रोहित गोदारा द्वारा गुरुग्राम के एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा द्वारा गुरुग्राम के एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक माह पहले अक्टूबर में भी कई बार रंगदारी के कॉल आए थे, लेकिन गोगामेड़ी की हत्या के बाद से कारोबारी का परिवार डर के साये में जी रहा है. उन्हें डर है कि गोदारा का गिरोह उनकी हत्या करा सकता है. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के बिलासपुर खुर्द गांव निवासी राकेश कुमार पार्षद रह चुके हैं. उनका एक पेट्रोल पंप भी है. बिलासपुर थाने में दर्ज शिकायत में उन्होंने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने उन्हें एक महीने में तीन बार फोन पर धमकी दी थी. उसने सबसे पहले 14 अक्टूबर को कारोबारी को फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद रोहित गोदारा ने 25 अक्टूबर को दूसरी बार राकेश कुमार को फोन किया. उन्होंने अपनी मांग दोहराई. 10 नवंबर को उसने तीसरी बार फोन किया. इस बार उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए कहा, "तुम अपनी अर्थी तैयार रखना. अब मैं तुमसे पैसे नहीं मांगूंगा." गैंगस्टर की धमकी से कारोबारी बुरी तरह डर गए थे. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस पर उन्हें एक कांस्टेबल उपलब्ध कराया गया. लेकिन अब गोगामेड़ी की हत्या के बाद उसके समेत पूरा परिवार डरा हुआ है. उन्हें अपनी जान जाने का डर है.
ADVERTISEMENT
राकेश कुमार ने कहा, ''मेरा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने धमकियां दी हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है.'' गुरुग्राम पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है यह मामला. उसके बाद राकेश कुमार की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. हालांकि, जयपुर में हुए हत्याकांड के बाद गुरुग्राम पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह खुलेआम अपराध कर रहा है. ऐसे में वह किसी के साथ कुछ भी कर सकता है.
रोहित गोदारा की पोस्ट वायरल हो रही है
गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने लिखा है, "सभी भाइयों को राम राम, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़. भाइयों आज जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है उसकी पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं बताना चाहता हूं।" आप। कि वह हमारे दुश्मनों से मिलते थे और उनका साथ देते थे. उन्होंने उन्हें मजबूत करने का काम किया। जहां तक दुश्मनों की बात है तो उन्हें अपने घर के दरवाजे पर अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए। उनसे भी जल्द मुलाकात होगी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT