बस इस वजह से पकड़े गए सुखदेव गोगामेड़ी के कातिल, नवीन भी साजिश में था शामिल तो फिर उसे क्यों मारी गोली?
Sukhdev Singh Gogamedi Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर हमले के जिम्मेदार शूटरों समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
ADVERTISEMENT
Sukhdev Singh Gogamedi Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर हमले के जिम्मेदार शूटरों समेत तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है. चार राज्यों में पांच दिनों तक पीछा करने के बाद इन व्यक्तियों को चंडीगढ़ में पकड़ लिया गया. उन्हें पकड़ने में सफलता हरियाणा के धारूहेड़ा रेलवे स्टेशन पर ली गई एक सीसीटीवी फोटो से मिली, जहां उनको कैमरे में देखा गया. अपनी प्लान को अंजाम देने के बाद, शूटर चंडीगढ़ भाग गए.
फोटो ने पकड़वा दिया सुखदेव गोगामेड़ी के कातिलों को
दरअसल, जब वे धारूहेड़ा रेलवे स्टेशन पर थे तो उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक, योजना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी डीडवाना की ओर भाग गए और वहां से फिर धारूहेड़ा पहुंच गए. पुलिस को पहला सबूत धारूहेड़ा से ही मिला था. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने दिल्ली स्पेशल सेल की मदद ली और दोनों के संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए मोनू मानेसर समेत भोंडसी जेल में बंद कुछ कैदियों से पूछताछ की.
भागने के दौरान, शूटरों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, जिससे पुलिस को तकनीकी निगरानी के माध्यम से उन पर नज़र रखने में मदद मिली. संदिग्धों तक पहुंचने पर पुलिस ने तीनों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया. शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) के राइट हैंड वीरेंद्र चाहन और दानाराम के सम्पर्क में थे. वीरेंद्र चैहान और दानाराम गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े थे और हत्या को अंजाम देने के लिए उसी ने आर्डर दिया था. वारदात में इस्तेमाल आधुनिक हथियार वीरेंद्र चाहन ने मुहैया कराए थे.
ADVERTISEMENT
कनाडा भेजने का दिया था नितिन को लालच
इसके अलावा, राजस्थान पुलिस द्वारा पकड़े गए नितिन फौजी ने कबूल किया कि उसने रोहित गोदारा के निर्देश पर सुखदेव सिंह पर हमला किया था. नवंबर के अंत में गोदारा के सहयोगी रोनी राजपूत के संपर्क में आने के बाद उसने अपनी संलिप्तता का खुलासा किया। नितिन ने कहा कि उसकी सुखदेव से कोई दुश्मनी नहीं थी और चोरी के झूठे आरोप के कारण वह इसमें शामिल हुआ था। गिरफ्तारी के डर से, उसने भागने का प्रयास किया लेकिन बाद में गोदारा की उसे कनाडा भेजने की योजना पर सहमति व्यक्त की, जिसमें सुखदेव की हत्या भी शामिल थी.
रोहित ने वीरेंद्र चरण को दी थी जिम्मेदारी
एक अहम खुलासे में खुलासा हुआ कि गोगामेड़ी की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर रोहित गोदारा था, जो फिलहाल विदेश में है, जिसने अपने दाहिने हाथ वीरेंद्र चौहान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी. चौहान ने निशानेबाजों द्वारा इस्तेमाल किए गए अत्याधुनिक हथियारों को हासिल करने में मदद की.
ADVERTISEMENT
नवीन शेखावत भी साजिश में था शामिल तो फिर उसे क्यों मारी गोली?
शूटरों ने खुलासा किया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश में नवीन शेखावत भी शामिल था. उन्होंने खुलासा किया कि नवीन को गोली मारने के पीछे का कारण गोलीबारी की घटना के दौरान डर के मारे उन्हें रोकने का प्रयास था. इससे ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि उन्हें नवीन शेखावत को गोली मारनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT