शिव-पार्वती के वेश में नुक्कड़ नाटक, धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज
Assam Crime News: असम के नागांव में भगवान शिव का रोल प्ले करने वाले एक एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.
ADVERTISEMENT
असम के नागांव में भगवान शिव का रोल प्ले करने वाले एक एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी एक्टर किसी सामाजिक मुद्दे पर भगवान शिव के वेश में बीच सड़क पर नुक्कड़ नाटक कर रहा था. इसी दौरान भगवान को गलत तरीके से से पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, भगवान शिव का रोल प्ले करने वाले आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. नगांव एसपी लीना डोले ने एजेंसी को बताया कि आरोपी को जमानत मिल गई है. उसे नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का कर रहे थे विरोध
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस समेत अन्य खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शनिवार को एक युवक-युवती भगवान शिव और माता पार्वती की वेशभूषा धारण कर नगांव शहर के कॉलेज चौक के नजदीक बाइक से पहुंचे. अचानक बाइक का तेल खत्म हो जाने पर शिव-पार्वती के बीच कहासुनी शुरू हो गयी.
पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दोनों कलाकारों के बीच कहासुनी का विषय था. इसके अलावा दवा की कीमतों में वृद्धि और बेरोजगारी की समस्या को लेकर शिव-पार्वती के बीच सड़क पर बहस होने लगी. दोनों कलाकारों की बहस को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
ADVERTISEMENT
भगवान शिव का किरदार निभा रहे कलाकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है और आम लोगों की इस सरकार को बिलकुल चिंता नहीं है. कलाकार ने लोगों से मूल्यवृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए आह्वान किया. यहां नुक्कड़-नाटक करने के बाद दोनों कलाकार बड़ा बाजार पहुंचे और वहां भी इसी तरह का नुक्कड़ नाटक किया.
ADVERTISEMENT
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दर्ज कराया मामला
शिव का वेश धारण करने वाले कलाकार का नाम विरिंची बोरा और पार्वती का रोल प्ले करने वाली युवती का नाम करिश्मा बताया जा रहा है. दोनों की एक्टिंग कुछ समय के लिए शहर में चर्चा का विषय बन गई. वहीं हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की नगांव जिला समिति का गुस्सा भगवान शिव का किरदार निभाने वाले युवक के खिलाफ भड़क गया. दोनों समितियों ने आरोप लगाया कि विरिंची बोरा ने हिंदू सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ किया है, जो बिलकुल गलत है.
ADVERTISEMENT