दिल्ली के नांगलोई में मोहर्रम के जुलूस में पत्थरबाजी, गाड़ियां तोड़ी, 3 FIR, CCTV से आरोपियों की तलाश
Delhi Crime: दिल्ली के नांगलोई (Nangloi) इलाके में शनिवार को मोहर्रम के जुलूस में अचानक बवाल मच गया, जिससे कई पुलिसकर्मी और राहगीर घायल हो गए
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: दिल्ली के नांगलोई (Nangloi) इलाके में शनिवार को मोहर्रम के जुलूस में अचानक बवाल मच गया, जिससे कई पुलिसकर्मी और राहगीर घायल हो गए. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों समेत सड़क पर चल रहे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस के मुताबिक, मुहर्रम के ताजिये का जुलूस निकल रहा था जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. जब जुलूस शांतिपूर्वक चल रहा था, तभी कुछ असामाजिक तत्व जुलूस को निर्धारित मार्ग से दूर ले जाने लगे और जबरन महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम के अंदर जाने की कोशिश करने लगे.
जबरदस्ती स्टेडियम में घुसने की कोशिश की जा रही है
इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, क्योंकि उनके पास महाराजा सूरजमल स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं थी. ऐसे में ताजिया जुलूस ले जा रहे कई लोग निर्धारित रूट पर चल रहे थे, लेकिन रूट से हटकर चल रहे लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया और अचानक पुलिस पर हमला शुरू कर दिया और पथराव शुरू कर दिया. जहां इस पथराव में कई पुलिसकर्मी और राहगीर भी मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं, पुलिस की गाड़ियों समेत सड़क पर चल रही कई डीटीसी बसें और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बल प्रयोग कर पथराव कर रहे असामाजिक तत्वों को रोकने की कोशिश की. साथ ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया. इस पूरे घटनाक्रम में नागलोई रोहतक रोड पर जाम लग गया. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हो गई और बाद में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल बढ़ा दिया गया. इसके साथ ही कई जिलों के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ज्वाइंट सीपी ने खुद मामले का जायजा लिया. हालांकि देर शाम तक स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन अभी भी इलाके में पुलिस व्यवस्था बरकरार है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल नागलोई थाना पुलिस ने इलाके में पुलिस और आम जनता पर पथराव के मामले में 3 एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस आईपीसी की धारा 147,148,149, 151,152,153,186,323,324,332, 353,307,427 के तहत मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है.;
लोग तलवार, चाकू और रॉड लेकर निकल पड़े
SHO नांगलोई प्रभु दयाल के बयान पर दर्ज FIR में लिखा है कि जब ताजिया जुलूस में शामिल लोग तय रूट से हटने लगे तो पुलिस ने उन्हें धक्का दे दिया.. लोग उन्हें सूरजमल जाने के लिए मजबूर करने लगे. स्टेडियम..स्टेडियम अंदर जाने की इजाजत नहीं थी.
ADVERTISEMENT
6-7 ठेलों पर आए जलपान के आयोजकों ने भीड़ को स्टेडियम के अंदर जाने के लिए उकसाना शुरू कर दिया. इनमें से कुछ लोगों के हाथों में तलवार, चाकू, लोहे की रॉड, लाठी आदि हथियार थे. पुलिस के मना करने पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. भीड़ में से एक शख्स ने एसआई पर चाकू से हमला भी कर दिया.
ADVERTISEMENT
बसों पर पथराव
इलाके के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें कई युवक पथराव करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सड़क पर चल रहे लोगों पर पथराव भी किया. पास से गुजर रही बसों के शीशे पर पथराव किया गया, जिससे बस के अंदर बैठे यात्री घबरा गए. सैकड़ों की संख्या में युवा सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. लोग अपनी दुकानें बंद कर निकल रहे हैं. वहीं मौके पर कई पुलिसकर्मी बाजार बंद कराने के साथ-साथ पथराव कर रहे युवकों पर लाठीचार्ज भी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT