पत्नी ने पति को परांठे में नींद की गोली देकर गला रेत दिया
पुलिस ने प्रोफेसर मर्डर केस का किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, परांठे में नींद की गोली देकर गला रेत दिया, Do read latest crime news in Hindi, photos and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Crime News: सोनभद्र: दुध्धी कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए बीआरडी डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ जेके सिंह हत्याकांड का स्वाट टीम ,सर्विलांस व स्थानीय दुध्धी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर जेके सिंह के हत्या उन्हीं की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.
ये है पूरा मामला
सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों दुध्धी कोतवाली क्षेत्र में 9/10 की रात में डायल 112 को सूचना मिली कि खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति का शव उसके आवास में पड़ा हुआ है. इसके बाद डायल 112 ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. वही इस घटना के बाद एसपी खुद मौके पर पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
प्रोफेसर की मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने की जिम्मेदारी जिले की स्वाट टीम , सर्विलांस व स्थानीय पुलिस को सौंपी गई थी और घटना के पांचवे दिन टीम ने घटना में शामिल प्रोफेसर की पत्नी व उसके प्रेमी एमराज उर्फ आजाद निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने जो बताया उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.
थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मल्देवा में हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दी गयी बाईट~#UPPolice https://t.co/rq53Gp4ehE pic.twitter.com/uucNFAUiIg
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) November 10, 2021
आरोपी पत्नी पति के कर्ज और शराब की आदत से थी परेशान
ADVERTISEMENT
पत्नी ने बताया कि उसके पति पर काफी कर्जा था जिसके चुकाने में उसकी पूरी तनख्वाह चली जती थी. इसके अलावा उसके पति को शराब की भी लत थी इस वजह से उसकी उसके पति से अनबन रहती थी. इसी वजह से उसका सम्बन्ध तीन चार वर्ष से हेमराज उर्फ आजाद से हो गया था.
ADVERTISEMENT
पति को परांठे में नींद की गोली देकर गला रेत दिया
आरोपी पत्नी ने बताया कि उसने साजिश के तहत पहले अपने पति को पराठे में नींद की गोली देकर सुला दिया और फिर रात में तकिए से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की लेकिन प्रोफेसर जाग गया. इसके बाद चाकू से उनका गला रेत दिया. पुलिस ने दोनो आरोपियों के निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल चाकू व अन्य कपड़े बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
आर्डर ! आर्डर ! आर्डर ! 'ये अदालत आरोपी को 20 साल की सजा सुनाती है' Jaipur Rape case : रेप के आरोपी की 13 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, 6 घंटे में चालान और 9 दिनों के भीतर 20 साल की सजाजब RAPE के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिसवाली बनी FACEBOOK वाली GIRLFRIENDADVERTISEMENT