पत्नी ने पति को परांठे में नींद की गोली देकर गला रेत दिया

ADVERTISEMENT

पत्नी ने पति को परांठे में नींद की गोली देकर गला रेत दिया
social share
google news

Uttar Pradesh Crime News: सोनभद्र: दुध्धी कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए बीआरडी डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ जेके सिंह हत्याकांड का स्वाट टीम ,सर्विलांस व स्थानीय दुध्धी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर जेके सिंह के हत्या उन्हीं की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.

ये है पूरा मामला

सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों दुध्धी कोतवाली क्षेत्र में 9/10 की रात में डायल 112 को सूचना मिली कि खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति का शव उसके आवास में पड़ा हुआ है. इसके बाद डायल 112 ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. वही इस घटना के बाद एसपी खुद मौके पर पहुंचे थे.

ADVERTISEMENT

प्रोफेसर की मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने की जिम्मेदारी जिले की स्वाट टीम , सर्विलांस व स्थानीय पुलिस को सौंपी गई थी और घटना के पांचवे दिन टीम ने घटना में शामिल प्रोफेसर की पत्नी व उसके प्रेमी एमराज उर्फ आजाद निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने जो बताया उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.

आरोपी पत्नी पति के कर्ज और शराब की आदत से थी परेशान

ADVERTISEMENT

पत्नी ने बताया कि उसके पति पर काफी कर्जा था जिसके चुकाने में उसकी पूरी तनख्वाह चली जती थी. इसके अलावा उसके पति को शराब की भी लत थी इस वजह से उसकी उसके पति से अनबन रहती थी. इसी वजह से उसका सम्बन्ध तीन चार वर्ष से हेमराज उर्फ आजाद से हो गया था.

ADVERTISEMENT

MURDER MYSTERY: लव मैरिज पर भारी पड़ा शक़, पति ने रची ख़ौफ़नाक साज़िश, एक मैसेज, ख़ून के निशान और 100 CCTV फुटेज से खुला राज़

पति को परांठे में नींद की गोली देकर गला रेत दिया

आरोपी पत्नी ने बताया कि उसने साजिश के तहत पहले अपने पति को पराठे में नींद की गोली देकर सुला दिया और फिर रात में तकिए से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की लेकिन प्रोफेसर जाग गया. इसके बाद चाकू से उनका गला रेत दिया. पुलिस ने दोनो आरोपियों के निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल चाकू व अन्य कपड़े बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

आर्डर ! आर्डर ! आर्डर ! 'ये अदालत आरोपी को 20 साल की सजा सुनाती है' Jaipur Rape case : रेप के आरोपी की 13 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, 6 घंटे में चालान और 9 दिनों के भीतर 20 साल की सजाजब RAPE के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिसवाली बनी FACEBOOK वाली GIRLFRIEND

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜