Sonali Phogat : सुधीर के पास कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे वो ब्लैकमेल करता है; इस डायरेक्टर का बड़ा खुलासा
Sonali Phogat Murder Case: मौत से 20 दिन पहले सोनाली की बातचीत से कई ऐसे राज बाहर आए जब सुधीर का कंट्रोल सोनाली की जिंदगी में साफ दिखाई देता है.
ADVERTISEMENT
Sonali Phogat Case : टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री में अब एक और राज निकल कर आया है. सोनाली फिल्मी गानों में काफी चर्चा में बनी हुई थी, हरियाणा के गानों पर खूब डांस के वीडियो शूट करवाती थी. कई डायरेक्टर उन्हें अपने गानों में लेना चाहते थे. इसी बीच उत्तर प्रदेश के एक फिल्म डायरेक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारी ने कई राज खोले और पीए सुधीर सांगवान को लेकर भी बड़ी बात कही.
फिल्म डायरेक्टर और सोनाली के बीच हुईं ये बातें
अकरम अंसारी ने एक इवेंट के सिलसिले में सोनाली से बात की. किसी काम के चलते सोनाली के लिए कोई ऑफर था जिसे सुनने के बाद सोनाली ने कहा कि किसी भी तरह की पेमेंट मेरे पीए सुधीर सांगवान को ना दी जाए. फिल्म डायरेक्टर और सोनाली के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था, लेकिन सुधिर किसी वजह से ये डील साइन नहीं होने देना चाहता था. इसके बाद जब डायरेक्टर ने सोनाली से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मेरी कुछ ऐसी चीजें सुधीर के पास हैं, जिन्हें लेकर वो मुझे ब्लैकमेल करता है.
सुधीर ही लेता था सोनाली के सारे फैसले
फिल्म डायरेक्टर अकरम अंसारी ने बताया कि इवेंट्स की कुछ जानकारी के लिए उन्होंने सोनाली को कॉल किया था. जब बात हुई तो सोनाली ने पीए सुधीर का नंबर दिया और कहा कि पीए सुधीर से बात करे. इवेंट्स के लिए सुधीर ने सोनाली से बात किए बगैर हां कर दी. डायरेक्टर ने कहा कि एक बार मैडम से पूछकर बता दें तो सुधीर ने कहा कि "उनसे पूछने की जरूरत नहीं है, उनके सारे फैसले मैं ही लेता हूं."
ADVERTISEMENT
सोनाली के फैसलों पर सुधीर बनाता था दबाव
सोनाली की मौत के करीब 20 दिन पहले सुधीर ने अपने फोन से सोनाली और डायरेक्टर अकरम अंसारी की बात करवाई. सुधीर के दबाव बनाने पर सोनाली ने कहा कि जो सुधीर कहता है वेसा कर दो. सोनाली को ब्लैकमेल करके सुधीर किसी भी बात पर हां या ना करवा लेता था. लेकिन सोनाली ने दुबारा अकरम अंसारी को फोन करके कहा कि सुधीर को कोई भी पेमेंट ना की जाए क्योंकि वो पैसे उन तक नहीं पहुंचते हैं. और ये भी कहा कि उनके और सुधीर के बीच अब कुछ बनती नहीं है.
NOTE: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT