Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत के पीछे साजिश? 'मौत के पीछे PA सुधीर सांगवान का हाथ'

ADVERTISEMENT

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत के पीछे साजिश? 'मौत के पीछे PA सुधीर सांगवान का हाथ'
social share
google news

Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Tiktok star Sonali Phogat) के परिजन उनकी मौत को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास ने सुधीर सांगवान को ही सोनाली की मौत का जिम्मेदार बताया है. विकास ने कहा कि सुधीर सांगवान ने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची है.

Sonali Phogat Death News: इसी बीच सोनाली फोगाट के भाई ने फेसबुक लाइव करके कहा कि गोवा में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने गोवा में पुलिस स्टेशन के सामने खड़े होकर ये लाइव किया है.

'सोनाली के चेहरे पर थी सूजन'

ADVERTISEMENT

Sonali Phogat Death Latest Update: इससे पहले सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट के चेहरे पर मौत के बाद सूजन थी. उनके चेहरे पर एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स भी थे. उन्होंने कहा, हम इस मामले में जांच की मांग करते हैं. उन्होंने कहा, सोनाली ने परिवार को बताया था कि उन्हें शक है कि कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा है.

परिवार ने साजिश की जताई आशंका

ADVERTISEMENT

सोनाली फोगाट की एक और बहन रूपेश ने कहा, सोनाली ने मौत से पहले शाम को कॉल की थी. उन्होंने बताया कि सोनाली व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और कहा था कि कुछ गड़बड़ हो रहा है. बाद में उन्होंने फोन कट कर दिया और बाद में फिर फोन नहीं उठाया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜