'VVIP वार्ड में हैं सिसोदिया, गार्डन-बैडमिंटन की है सुविधा...', सुकेश ने फिर लिखी चिट्ठी

ADVERTISEMENT

'VVIP वार्ड में हैं सिसोदिया, गार्डन-बैडमिंटन की है सुविधा...', सुकेश ने फिर लिखी चिट्ठी
Crime News
social share
google news

Sukesh Chandrashekhar: 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को जेल से पत्र लिखा है. इसमें उसने जेल में बंद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया की देखभाल को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और धनशोधन के मामलों में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन के दावों को खारिज किया है. उसने कहा कि मनीष सिसोदिया जेल-1 के वार्ड नंबर 9 में बंद हैं, जो कि पूरी तिहाड़ जेल का वीवीवीआईपी वार्ड है. यह वीआईपी कैदियों के हाई प्रोफाइल के लिए एक विशेष वार्ड है जो लगभग 20,000/- वर्ग फुट है. गेटेड स्पेशल वार्ड जिसमें केवल 5 सेल मौजूद हैं, जो लकड़ी के फर्श और सभी सुविधाओं के साथ हैं.

उसने कहा कि यहां पर घूमने के लिए एक विशेष बड़ा बगीचा, एक विशेष बैडमिंटन कोर्ट और एक मेस है. इस वार्ड में सहारा के सुबरोथो रॉय, सुरेश कलमाडी, अमर सिंह, ए. राजा और हाल ही में यूनिटेक के संजय चंद्रा जैसे वीआईपी/हाई प्रोफाइल कैदी रहते हैं, और मैं खुद 2017-2018 में सत्येंद्र जैन के निर्देश पर यहां बंद था. वर्तमान में सिसोदिया के साथ केवल कुछ पुराने कैदियों और सेवादारों को उनके आराम के लिए रखा गया है. और यहां गैंगस्टर या गंभीर अपराधियों के होने का AAP का आरोप गलत है.

सुकेश ने कहा- यह सब चालाकी और झूठ है. सिसोदिया की इस वीवीवीआईपी वार्ड में अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है, और ये सभी आरोप केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और जेल प्रशासन द्वारा सुनियोजित और रचे गए हैं. जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी मुख्य रूप से सत्येंद्र जैन के हाथों की कठपुतली की तरह है जो कई जांच के बावजूद भी जेल कर्मचारियों को नियंत्रित करता है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि बीते गुरुवार को सुकेश चंद्रशेखर ने आजतक से बातचीत में बड़ा दावा किया था. उसने कहा था कि गिरफ्तारी का अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है. सुकेश ने कहा, उन्होंने जो किया है, मैं उसका पर्दाफाश करूंगा. सुकेश को पटियाला कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया गया. कोर्ट ने सुकेश की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. सुकेश को 18 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होना है. इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने 5 पेज की चिट्ठी लिखकर सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. सुकेश ने आम आदमी पार्टी को महाठग बताते हुए लिखा था कि मैं आ रहा हूं. आपके सभी उल्टी सीधी कारगुजारियों और कारनामों का खुलासा करने. सुकेश ने पत्र में लिखा था, AAP के द्वारा उसके खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से किए जा रहे काम की सच्चाई की पोल जरूर खुलेगी. सुकेश ने दावा किया था, उसने सिसोदिया के साथ भी काफी नजदीकी से काम किया है. उसे पता है कि वो कैसे हर विभागीय काम में कमीशन खाते हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜