Singer Jenny Johal : NIA ने मशहूर सिंगर जेनी जोहल से की पूछताछ!

ADVERTISEMENT

Singer Jenny Johal : NIA ने मशहूर सिंगर जेनी जोहल से की पूछताछ!
social share
google news

Singer Jenny Johal : NIA ने पंजाब की मशहूर सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ की है। दरअसल, गैंगस्टर -लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जाँच कर रही NIA ने सिद्धू मूसेवाला मामले में पंजाब की मशहूर सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ की। एनआईए ने करीब 4 घंटों तक उनसे पूछताछ की।

अब तक NIA गैंगस्टर्स -सिंडिकेट की जांच के दौरान पंजाब के 4 से 5 सिंगर से पूछताछ कर चुकी है। जेनी जोहल से सिद्धू मूसेवाला मामले में जानकारी हासिल की है। हाल ही में जेनी जोहल का एक गाना "लेटर टू सीएम" बहुत मशहूर हुआ है। इस गाने की हर तरफ चर्चा हो रही है क्योंकि अपने 'लेटर टू सीएम' गाने में जेनी सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ मांगती नजर आ रही हैं।

सूत्रों ने बताया है कि NIA ने इससे पहले इस मामले में मशहूर सिंगर अफसाना खान सहित पंजाब के दो टॉप पंजाबी सिंगर से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा कुछ और सिंगर्स से भी पूछताछ हुई है। सिंगर दलप्रीत ढिल्लो और मनकीरत औलक से 5 घंटे तक NIA ने दिल्ली हेडक्वार्टर में पूछताछ की थी। सूत्र बताते हैं कि मनकीरत औलक और दिलप्रीत ढिल्लो का क्या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से क्या कोई लिंक है, इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद बंबिहा गैंग ने सिंगर मनकीरत औलक को धमकी भी दी थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜