Viral Video: महिला को दिया मां-बहन पर गाली फिर धक्का मारा, बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी
Shrikant Tyagi Caught On Camera: नोएडा में कथित तौर पर बीजेपी से जुड़े श्रीकांत त्यागी का महिला के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते वीडियो वायरल हुआ तो सियासी बवाल मच गया है.
ADVERTISEMENT
Shrikant Tyagi Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh's) में गौतबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) जिले में पुलिस ने एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सत्तारूढ़ दल की स्थानीय इकाई ने उसे अपना सदस्य होने से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार है. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) ने बताया, “सेक्टर-98 -बी के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है.”
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ है जिसमें कथित रूप से दिख रहा है कि वह एक महिला के साथ बहस कर रहा है और कुछ ही देर में वह महिला के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है. त्यागी ने सोशल मीडिया पर खुद को BJP के किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य और सत्तारूढ़ दल की युवा किसान समिति का राष्ट्रीय समन्वयक बताया है.
ADVERTISEMENT
इस घटना के बाद विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने BJP को आड़े हाथों लिया है. सपा ने ट्विटर पर लिखा, “ उत्तर प्रदेश में सत्ता संरक्षित BJPई गुंडे प्रतिदिन बहन बेटियों का कर रहे अपमान! नोएडा के ओमेक्स सिटी में BJP नेता श्रीकांत त्यागी ने महिला को दी भद्दी-भद्दी गालियां, की अपमानजनक टिप्पणी. शर्मनाक! आरोपी BJP नेता को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई करे पुलिस.”
ADVERTISEMENT