झारखंड में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: दिलदार अंसारी ने रुबिका की हत्या कर शव के किए 12 टुकड़े
Jharkhand News: झारखंड के साहेबगंज( Sahebganj) कस्बे में भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से मिलता-जुलता एक मामला सामने आया है. यहां एक विशेष समुदाय के शख्स ने अपनी प्रेमिका का मर्डर कर उसके शव के कई
ADVERTISEMENT
Jharakhand Murder Case: झारखंड में श्रद्धा मर्डर (Shraddha murder case) जैसा केस देखने को मिला है. दरअसल, साहिबगंज जिले में पति ने पहले पत्नी की हत्या की. फिर उसके शव के 12 टुकड़े कर फेक दिया. फिर उन्हें जानकारी के मुताबिक, मृतका आदिम पहाड़िया जनजाति की थी. जबकि, आरोपी समुदाय विशेष का है. मृतका ने लव मैरिज किया था और बीते कुछ दिनों से साथ में रह रहे थे.
Rubika Pahadin Murder Case: शव को कब्जे में लिया और इस मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस मामले में गांव से पूछताछ की. पुलिस ने शक के आधार पर बेला टोला से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया.
दिलदार अंसारी (Dildar Ansari) ने रुबिका पहाड़िन (Rubika Pahadin) की हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि रुबिका दिलदार की दूसरी पत्नी थी और दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते थे. घटना का पता तब चला जब महिला के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया और जांच के दौरान पुलिस ने रुबिका का सड़ा-गला शव बरामद किया।
ADVERTISEMENT
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतका का नाम रुबिका पहाड़िन था. वह दिलदार नामक शख्स की दूसरी पत्नी थी. दोनों एक दूसरे को पिछले 2 सालों से जानते थे. एसपी ने बताया कि रुबिका पिछले कुछ दिनों से लापता चल रही थी. उसके घर वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसके शव के कई टुकड़े बरामद किए गए. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या कर लाश को टुकड़ों में करके निपटाने का मामला सामने आया था. शुक्रवार को राजस्थान में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां भतीजे ने अपनी ताई की हत्या कर लाश के टुकड़े किए थे. इससे पहले तमाम बार देश के अलग-अलग इलाकों में सूटकेसों में लाशें मिलती रही थीं। अब टुकड़े कर उन्हें निपटाने का तरीका शुरू हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT