यूपी के प्रतापगढ़ में जमीयत के मौलाना की हत्या के बाद हंगामा, कातिल फरार, कातिलों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

ADVERTISEMENT

यूपी के प्रतापगढ़ में जमीयत के मौलाना की हत्या के बाद हंगामा, कातिल फरार, कातिलों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
social share
google news

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुई मौलाना फारूक की हत्या के बाद इलाके के लोगों में बेहद गुस्सा है। जमीयत उलेमा हिंद से जुड़े मौलाना फारुख की हत्या को 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी कातिल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यही वजह है कि इलाके के लोगों में आक्रोश है।  कई घंटो तक इलाके के लोगों ने मौलाना का शव नहीं उठने दिया। लोगों की मांग थी कि हत्या के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जोन के एडीजी भी मौके पर पहुंच गए।

प्रतापगढ़ में मौलाना की हत्या के बाद भारी बवाल

गुस्साए लोगों को समझा बुझा कर शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया। घटनास्थल पर डीएम, एसपी के साथ प्रयगाराज, कौशाम्बी, बांदा, फतेहपुर, अमेठी और चित्रकूट से फोर्स बुलाई गई है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ये मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव का है जहां पैसे के लेनदेन के विवाद के चलते दबंगों ने मौलाना फारुख को धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक 60 साल के मौलाना मोहम्मद फारूख कादीपुर में मदरसा चलाते थे। 

उनके बेटे मौलाना असद के मुताबिक शनिवार की सुबह मौलाना फारूख को गांव के ही चंद्रमणि ने बुलाया था। दोनों के बीच जमीन के रुपये के लेनदेन का मामला था। मौलाना फारुख घर से स्कूटी लेकर निकले थे। चंद्रमणि के घर मौलाना की कुल्हाड़ी, फावड़ा, रंभा से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पर वे लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। हत्या की जानकारी होने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की स्थिति की नोक झोंक हो गई।

ADVERTISEMENT

आरोपियों के घर पथराव और तोड़फोड़

मौके पर कई महिलाओं के साथ पहुंचे लोगों ने आरोपियों के घराें के बाहर तोड़फोड़ भी की। कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया। इलाके में तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के अलावा एडीजी जोन प्रयागराज मौके पर पहुंचे। मौलाना फारुख के परिजन मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये, दो शस्त्र लाईसेंस के अलावा आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे।

घर बुलाकर कुल्हाड़ी-फावड़े से उतारा मौत के घाट

शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को 8 घन्टे की कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर दो बटालियन पीएसी की तैनाती करते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगा दिया गया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से ज्ञापन देकर शास्त्र और कुछ मुआवजे की मांग की है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜