SDM ज्योति मौर्य के पिता ने सुनाई असल कहानी, इस सच से अब तक अनजान थे लोग, देखें Video
आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या की आपसी विवाद की पूरी कहानी. जानिए कौन है ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य. SDM jyoti Maurya की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
PCS Jyoti Maurya News : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य अपने पति द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं इन आरोपों को लेकर उनके पिता ने हमसे बात की है. उन्होंने इस दौरान कई दावे किए और सफाई भी दी. यहां सुनिए उन्होंने क्या कहा.
यूपी की SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या से जुड़ी एक और खबर वायरल हो रही है. ये खबर दोनों की शादी के कार्ड से जुड़ा है. असल में इस वेडिंग कार्ड पर आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Adhikari) बताया गया है और परिवार के ज्यादातर लोगों को सरकारी नौकरी में बताया गया है, वहीं. 2010 में जब शादी हुई थी तभी ज्योति मौर्या को टीचर बताया गया था. अब इस शादी के कार्ड को लड़के की तरफ से छपवाने का दावा किया जा रहा है. इस कार्ड के जरिए PCS अफसर ज्योति मौर्या की तरह से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें धोखे में रखकर शादी की गई थी. आलोक मौर्य सफाईकर्मी था.
लेकिन शादी के समय उसे ग्राम पंचायत अधिकारी कहा गया था. उसी की जानकारी शादी के कार्ड भी लिखवाया गया था. अब ये कार्ड वायरल हो रहा है. जिस पर आलोक मौर्य का भी बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ये शादी का कार्ड फर्जी और बाद में जानबूझकर मुझे फंसाया जा रहा है. इस कार्ड में शादी की तारीख और जगह तो सही है लेकिन कार्ड मेरे परिवार की तरफ से छपवाया नहीं गया था. क्योंकि उस समय तो ज्योति मौर्या भी टीचर नहीं थी. बल्कि पढ़ाई कर रही थी.
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है ज्योति और आलोक मौर्य विवाद
SDM jyoti maurya Latest News : ज्योति मौर्या यूपी के बनारस की रहने वाली हैं. ज्योति मौर्या एक बेहद साधारण परिवार से आतीं हैं. उनके पिता की अपनी एक चक्की की दुकान है. और ज्योति मौर्या बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थी. लेकिन पिता ने ग्रेजुएशन करते समय अपनी बेटी की शादी प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्या से कर दी थी. आलोक से शादी के बाद जब ज्योति अपने ससुराल यानी अपने पति के घर आई तो उसके पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर कुछ अच्छा बनाने का बीड़ा उठाया. यानी आप कह सकते हैं अमिताभ की एक फिल्म सूर्यवंशम की तरह ही कहानी है लेकिन फर्क इतना है आलोक पढ़े लिखे हैं और अपनी पत्नी को अपने घर लाकर पढ़ाने लिखाने का काम शुरू किया. हालांकि उस बीच आलोक भी नई नौकरी पाई थी लेकिन पद काफी नीचे रहा. वो सफाईकर्मी बने.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT