कभी ईमेल तो कभी फोन पर, लॉरेंस के गैंग से सलमान खान को 5 बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी. अब तक 5 बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी.
ADVERTISEMENT
Salman Khan News: सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग हुई. सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 गोलियां चलाईं. घर की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंच गई है. जब फायरिंग हुई, उस समय सलमान अपने घर में ही थे. खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी.
5 बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
पहली बार पेशी के दौरान कहा था सलमान खान को मार देंगे
ADVERTISEMENT
2018 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. अदालत में पेशी के दौरान लॉरेंस ने कहा था कि वे सलमान खान को जोधपुर में मार देंगे और इससे सभी को पता चल जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ लॉरेंस ने किया नहीं.
सलमान खान और उनके पिता को भी मारने की धमकी मिली थी
ADVERTISEMENT
जून 2022 में सुबह की सैर पर निकले सलमान के पिता सलीम खान जब घर लौटे तो उन्हें एक अज्ञात पत्र मिला जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. लेटर में लिखा था- ‘सलमान खान तुम्हारी हालत मूसेवाला जैसी कर देंगे.’ इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद से पुलिस से संपर्क किया और इस संबंध में बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया.
ADVERTISEMENT
ईमेल के जरिए धमकी
तीसरी बार सलमान खान को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसमें लिखा था कि गैंगस्टर का एकमात्र उद्देश्य सलमान खान को मारना है. इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा में इजाफा किया गया.
फोन कर जान से मारने की धमकी
पिछले साल मुंबई पुलिस ने सलमान को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में लिया था. धमकी देने वाला शख्स 16 साल का नाबालिग था. उसने मुंबई पुलिस को कॉल के जरिए धमकी दी और अपना नाम रॉकी भाई बताया. कहा कि वह राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है और 30 अप्रैल को सलमान की हत्या कर देगा.
फेसबुक अकाउंट से सलमान को मारने की धमकी
नवंबर 2023 में एक फेसबुक अकाउंट से सलमान को फिर से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के अकाउंट से धमकी दी गई थी. इस अकाउंट के प्रोफाइल में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर थी.
सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी
मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को धमकी दी थी मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी.
NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की सूची में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 के काले हिरण के शिकार घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक टीवी इंटरव्यू में उन्हें मारने की धमकी दी थी.
धमकी के बाद मिली Y+ सुरक्षा, 11 जवान साथ रहते हैं सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, जिसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं. सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं. इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है.
ADVERTISEMENT