ROPE WAY ACCIDENT : देखे वीडियो : अब भी 8 से 10 लोग हवा में अटके!
हेलिकॉप्टर से छूटा हाथ, अब भी कई लोग अटके, रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी, Do read the latest crime news in Hindi, webstories and viral video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
सत्यजीत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
JHARKHAND ROPE WAY ACCIDENT : रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है। 8 से 10 लोग रोपवे की ट्रॉलियों में फंसे हुए हैं। उधर, झारखंड में चल रहे रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वायुसेना के हेलीकॉप्टर को पकड़ने की कोशिश के दौरान गिरने से एक युवक की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है।
Operations are underway by #IAF to rescue stranded tourists and passengers on #Jharkhand ropeway at Trikut hill near Deoghar.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 11, 2022
Nineteen tourists have been rescued till now by #IAF Mi17 V5 & Cheetah helicopters with Garud Commandos. #HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/gYrH1zIkTl
Jharkhand News: रोपवे चलाने वाली दामोदर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर महेश महतो के अनुसार, रोप-वे दुर्घटना में जख्मी हुए लोगों में से इलाज के दौरान एक की मौत हो गई थी, वहीं 48 लोग रोपवे में फंसे थे। एक व्यक्ति की रेस्क्यू के दौरान गिरने से मौत हो गई। 38 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अभी भी 8 से 10 लोग वहां फंसे हुए हैं। रात हो जाने की वजह से रेस्क्यू को रोक दिया गया था और वहां फंसे लोगों को ड्रोन के माध्यम से खाना-पानी पहुंचाया गया।
ADVERTISEMENT
इस तरह हुआ था हादसा
Deoghar Accident: रविवार को रामनवमी पर देवघर के त्रिकूट पहाड़ियों पर पूजा करने और घूमने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। रोपवे की एक ट्रॉली नीचे आ रही थी, जो ऊपर जा रही ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में ट्रॉली में सवार लोग घायल हो गए। सारी ट्रॉलियां हवा में लटकी रह गई। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त करीब दो दर्जन ट्रॉली हवा में थी। आनन-फानन में कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Ropeway Accident: जैसे ही सेना का हेलिकॉप्टर इन लोगों को रेस्क्यू करने पहुंच रहा है तो हेलिकॉप्टर की पंखी की तेज हवा के कारण 18 ट्राली हिलने लग रही हैं और उनमें सवार लोगों की जान पर बन आ रही थी। इसके बाद रेस्क्यू रोक दिया गया था। बड़ी मुश्किल से लोगों को निकाला गया। ट्रालियां में छोटे बच्चे, पुरूष और कुछ महिलाएं फंसी हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT