Rocket Blast: कॉलेज में बच्चों ने बनाया था रॉकेट, टेस्टिंग में धड़ाम से फट गया, कई छात्र घायल
Jharkhand Rocket Blast Video: झारखंड (Jharkhand) के एक स्कूल में विस्फोट की घटना सामने आई है. दरअसल, घाटशिला कॉलेज (Ghatshila College Video) में साइंस एक्सहिबिशन (science exhibition) का आयोजन किया गया
ADVERTISEMENT
Jharkhand Rocket Blast Video: झारखंड (Jharkhand) के एक कॉलेज में रॉकेट ब्लास्ट (Rocket Blast) की घटना सामने आई है. दरअसल, घाटशिला कॉलेज (Ghatshila College Video) में साइंस एक्सहिबिशन (science exhibition) का आयोजन किया गया था जिसमें यह घटना हुई. स्टूडेंट्स ने रॉकेट का मॉडल (Rocket Blast) बनाया था. जब इसे चलाया जा रहा था तो इसमें विस्फोट हो गया. इस घटना में 10-11 बच्चों के घायल होने की खबर है. इसी बीच रॉकेट मॉडल के फटने का वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Jharkhand: कॉलेज में बच्चों ने बनाया था रॉकेट, टेस्टिंग में धड़ाम से फट गया, कई छात्र घायल, घटना घाटशिला कॉलेज की है pic.twitter.com/xdrxOvtARz
— Privesh Pandey (@priveshpandey) December 13, 2022
Ghatshila College Video: घटना की जानकारी कॉलेज के शिक्षक ने दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सोमवार को यहां घाटशिला कॉलेज में एक मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान के बच्चे अपने प्रोजेक्ट दिखाने पहुंचे. इसी बीच एक रॉकेट मॉडल फट जाता है जिसमें कई बच्चे घायल हो जाते हैं.
शिक्षक ने आगे बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद कुछ बच्चों के माथे पर कट लग गए और कुछ बच्चे सुन्न हो गए. 11 बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही 3-4 बच्चों की हालत थोड़ी ज्यादा गंभीर है जिन्हें बड़े अस्पताल रेफर किया गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में छात्रों ने रॉकेट सहित कई उपकरणों का प्रदर्शन किया। हालांकि, प्रदर्शनी के दौरान एक मॉडल रॉकेट में अचानक विस्फोट होने से कार्यक्रम बीच में ही रुक गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे धमाके के बाद हर तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. धमाके के वक्त मॉडल के पास कुछ छात्र मौजूद थे जो बुरी तरह जख्मी हो गए। टीचर का कहना है कि 'हो सकता है कि कनेक्शन में खराबी की वजह से यह धमाका हुआ हो.'
ADVERTISEMENT