मैसूर में रिटायर्ड इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी की हत्या

ADVERTISEMENT

मैसूर में रिटायर्ड इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी की हत्या
social share
google news

Mysore Murder case: मैसूर में 83 साल के रिटायर्ड इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी की हत्या

सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (CIB) के सेवानिवृत्त अधिकारी की मैसूर (Mysore) मे हत्या कर दी गई थी. 83 वर्षीय आरएस कुलकर्णी सेंट्रल इंटेलिजेंट ब्यूरो बेंगलुरु (Bangalore) में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत रहे हैं. वह रिटायरमेंट के बाद मैसूर में रह रहे थे. शनिवार की सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए गए तो मनसा गंगोत्री के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

पुलिस को शुरू में यह मामला 'हिट एंड रन' लग रहा था. इसके बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच तो पता चला कि रिटायर्ड अधिकारी को जान-बूझकर कार से टक्कर मारी गई थी. पुलिस का कहना है कि बिना नंबर प्लेट वाली कार से टक्कर मारी गई है. कुलकर्णी 23 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे.

इस घटना को लेकर जयलक्ष्मी थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसीपी के नेतृत्व में 3 अधिकारियों की टीम हत्या के मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द आरोपी का पता लगा लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

जयलक्ष्मी थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसीपी के नेतृत्व में 3 अधिकारियों की टीम हत्या के मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में हर संभव एंगल से जांच कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜