Video: लड़की के सामने 140 की स्पीड में कार चला रहा था Rajat Dalal, बाइकर को टक्कर मार हुआ फरार, बोला- ये रोज का काम है

ADVERTISEMENT

Video: लड़की के सामने 140 की स्पीड में कार चला रहा था Rajat Dalal, बाइकर को टक्कर मार हुआ फरार, बोला- ये रोज का काम है
social share
google news

Rajat Dalal News: आजकल सोशल मीडिया पर एक नाम तेजी से चर्चा में है, और वो नाम है रजत दलाल. इस नाम के पीछे कोई विशेष उपलब्धि नहीं बल्कि एक ऐसा वायरल वीडियो है, जिसमें रजत दलाल को नियम-कायदों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन इसमें जो कुछ दिख रहा है, वह सोच और मानसिकता का सवाल खड़ा करता है. वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति, जो एक व्यस्त सड़क पर तेज रफ्तार से कार चला रहा है, कथित रूप से रजत दलाल है. उस पर आरोप है कि उसने रैश ड्राइविंग के दौरान एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर रुकने तक की जहमत नहीं उठाई.

रजत दलाल की लापरवाह ड्राइविंग का मामला

जब वीडियो में रजत के बगल में बैठी महिला ने उसे आराम से गाड़ी चलाने को कहा, तो उसने लापरवाह अंदाज में जवाब दिया, "बेफिक्र रहो, ये तो मेरा रोज का काम है." वीडियो में उसकी कार की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा दर्ज की गई है. आमतौर पर जिस स्पीड में लोग हाईवे पर भी गाड़ी चलाने से कतराते हैं, उसी स्पीड में रजत ने एक व्यस्त सड़क पर गाड़ी चलाकर एक बाइक सवार को टक्कर मारी. इस घटना के बाद फरीदाबाद पुलिस ने रजत दलाल के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में चालान काटा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर रजत पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस बीच, रजत ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है, जिसमें उसने अधिक सवाल खड़े कर दिए हैं बजाय कि अपने आचरण का स्पष्ट उत्तर देने के.

रजत दलाल की सफाई

रजत दलाल एक प्रोफेशनल बॉडी ट्रेनर है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी बॉडी बिल्डिंग से संबंधित वीडियो पोस्ट करता है. उसके यूट्यूब चैनल पर करीब 2 लाख 28 हजार और इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख 34 हजार फॉलोअर हैं. रजत जैसे इन्फ्लुएंसर्स को लगता है कि उनके फॉलोअर्स गलत और अशोभनीय कामों में भी उनके साथ हैं और उन्हें समर्थन देंगे. लेकिन रजत की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर जो गुस्सा उभरकर सामने आया है, वह इस बात का प्रमाण है कि देश में अराजकता, हिंसा और घमंड को कभी मान्यता नहीं मिल सकती. सोशल मीडिया पर लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नियम-कायदों को तोड़ने वाले रजत दलाल की हरकतों को न तो लाइक किया जाएगा, न ही सब्सक्राइब, और न ही शेयर.

ADVERTISEMENT

प्रोफेशनल बॉडी ट्रेनर से सीरियल ऑफेंडर तक का सफर

इस वायरल वीडियो में रजत दलाल ने अपनी सफाई में कहा कि उसे खुद नहीं पता कि यह वीडियो कहां से वायरल हुआ. उसने कहा, "मैं ऐसी उल्टी-सीधी चीजें और लड़ाई-झगड़े पीछे छोड़ चुका हूं और नई दिशा में आगे बढ़ रहा हूं." रजत ने यह भी कहा कि उसका किसी से क्लेश नहीं है और वह अब किसी भी विवाद में नहीं पड़ना चाहता. उसने अंत में कहा कि अगर वह कहीं से भी कसूरवार पाया जाता है, तो वह खुद सजा भुगतने को तैयार है. लेकिन रजत की सफाई ने स्थिति को स्पष्ट करने की बजाय और भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जिम्मेदारी पर सवाल

रजत दलाल का नाम विवादों में हमेशा घिरा रहता है. वह पहले भी अपनी विवादस्पद हरकतों के कारण जेल जा चुका है. जून 2024 में उसे एक लड़के के साथ मारपीट और बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि उसने एक 18 साल के लड़के को अगवा कर, उसके साथ मारपीट की, उसके मुंह पर गोबर लगाया और उसे बाथरूम साफ करवाया. रजत की ये हरकतें बताती हैं कि वह एक सीरियल ऑफेंडर है, जो बार-बार कानून का उल्लंघन करता आया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜