'मैंने मार दिया, आप जल्दी आओ', मां ने घोंट दिया अपने 14 साल के मासूम का गला
37 साल की इस महिला ने अपने 14 साल के बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Udaipur Crime News: उदयपुर शहर में रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. 37 साल की इस महिला ने अपने 14 साल के बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. बड़ी बात यह है कि मां ने खुद पुलिस (Udaipur Police) को फोन किया और कहा कि 'मैंने अपने बेटे को मार डाला है, जल्दी आओ'. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 14 वर्षीय नाबालिग को महराणा भूपाल ले गई. उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने के बाद शव को मोर्चरी ले जाया गया. वहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव पिता को सौंप दिया गया और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के पॉश इलाके सहेली नगर की है. थाना प्रभारी डॉ. हनवंत सिंह ने बताया कि मृतक की मां का नाम मनीषा है. आरोपी मनीषा ने कपड़े सुखाने वाले ड्रायर से गला घोंटकर हत्या की. उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच-छह बजे मृतक के पिता दीपक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह दोबारा अपने घर लौटा तो बेटे को मृत देखा.
पिता के घर पहुंचते ही पुलिस पहुंच गई
आरोपी मनीषा ने हत्या के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा, ''मैंने अपने बेटे को मार डाला है, आप जल्दी से पुलिस को घर भेजो.'' कुछ ही देर बाद मृतक के पिता घर पहुंचे तो पुलिस भी वहां मौजूद थी। इस वक्त थाने पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT
महिला का पांच साल से इलाज चल रहा था
थाना प्रभारी हनवंत सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे कोई झगड़ा या कोई कारण सामने नहीं आया है. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मनीषा मानसिक रूप से बीमार है और उसका पांच साल से इलाज चल रहा है. इसके साथ ही मृतक के पिता सुबह टहलने गए थे, तभी आरोपी मनीषा ने उन्हें फोन किया और कहा कि टमाटर खत्म हो गए हैं, जल्दी ले आओ. ऐसे में अभी तक कोई और वजह सामने नहीं आई है. आगे की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT