बॉयफ्रेंड ने किया प्रेमिका से रेप का प्रयास, सफल नहीं हुआ तो मार डाला, फिर साड़ी से बांधकर घसीटा

ADVERTISEMENT

बॉयफ्रेंड ने किया प्रेमिका से रेप का प्रयास, सफल नहीं हुआ तो मार डाला, फिर साड़ी से बांधकर घसीटा
crime tak
social share
google news

News: लेक सिटी उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए महिला के अंधे कत्ल का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी. आरोपी महिला को अपने साथ ले जाना चाहता था। लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हो रही थी. इस बीच आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की भी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका. इसी संघर्ष में उसने महिला के सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि 8 नवंबर को कालीबाई नाम की महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अमरा उर्फ किशन एक महिला है.

सरिए से किया महिला के सिर पर हमला

ऐसे में घटना के दिन आरोपी महिला को अपने साथ ले जाने के लिए उसके पास गया. इस दौरान महिला ने आरोपी के साथ जाने से मना कर दिया. इस पर आरोपी आक्रोशित हो गया और वही महिला के साथ रेप का प्रयास करने लगा. लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाया. इस पर आरोपी ने महिला के सिर में लोहे के सरिए से हमला कर दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ने महिला की साड़ी उसके गले में बांध दी. बाद में उसे घटनास्थल से घसीट कर ले गया और शव को झाड़ियां में फेंककर मौके से फरार हो गया.

ADVERTISEMENT

दोनों ही मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी और महिला दोनों ही मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास कहीं पर भी कोई भी सीसीटीवी मौजूद नहीं था. ऐसे में पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी तक पहुंचने में कांस्टेबल कपिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आरोपी को पुलिस ने हाथीपोल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜