100 रुपये के लिए हुई थी कोचिंग छात्र की हत्या, दुबई रिटर्न है हत्यारा जुबेर शेख

ADVERTISEMENT

100 रुपये के लिए हुई थी कोचिंग छात्र की हत्या, दुबई रिटर्न है हत्यारा जुबेर शेख
Crime News
social share
google news

Crime News: राजस्थान के सीकर में छात्र की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने नशे की लत के कारण हॉस्टल जाते समय अनिल परसवाल की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी मृतक की जेब से मोबाइल, घड़ी और 100 रुपये निकाल कर भाग गये.

पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया था. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों की मदद से हत्यारे तक पहुंच गई. आरोपी युवक ने नशे की लत के चलते 3 दिसंबर की देर रात कोचिंग छात्र अनिल परसवाल की हत्या कर दी थी.

छात्र की हत्या नशे की लत के कारण हुई थी

 उद्योग नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके में रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक युवक की पहचान लोसल थाना क्षेत्र के भीमा गांव निवासी अनिल परसवाल के रूप में हुई.

ADVERTISEMENT

हत्यारे को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया

पुलिस को झुंझुनू रेलवे लाइन के दूसरी ओर लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक की हल्की सी झलक दिखी. इसके बाद पुलिस ने मामले की तह तक जाने की पूरी कोशिश की और आसपास के लोगों से सीसीटीवी फुटेज के बारे में पूछताछ की. आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी सीकर शहर के वार्ड नंबर 61 अंबेडकर नगर निवासी जुबेर शेख पुत्र कयूमुद्दीन बिसाईती को पकड़ लिया.

पुलिस ने कड़ी मेहनत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

पूछताछ के बाद आरोपी को कोचिंग छात्र अनिल परसवाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी युवक मनोरोगी किस्म का है. कुछ महीने पहले वह मजदूरी के लिए दुबई भी गया था और मजदूरी का काम नहीं मिलने के कारण वह 2 महीने पहले ही विदेश से लौटा था. आरोपी नशे का आदी भी है। इसी लत को पूरा करने के लिए उसने कोचिंग छात्र अनिल की हत्या कर दी थी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜