हनुमानगढ़ में स्कूल वैन पलटी, 24 बच्चे जख्मी, टायर फटने से हुआ हादसा

ADVERTISEMENT

हनुमानगढ़ में स्कूल वैन पलटी, 24 बच्चे जख्मी, टायर फटने से हुआ हादसा
टायर फटने से हुआ हादसा
social share
google news

Rajasthan Accident News: हनुमानगढ़ जिले के नोहर में एक निजी स्कूल की वैन पलटने से करीब 2 दर्जन बच्चे चोटिल हो गए। घायलों को नोहर व रावतसर सीएचसी में ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव टोपरिया के दयानंद पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को घरों से लेकर स्कूल आ रही थी। इसी दौरान गांव के निकट वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गई। 

वैन पलटने से करीब 2 दर्जन बच्चे चोटिल

बताया जाता है कि टायर फटने से वैन अनियंत्रित हो गई और पलट गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और घायलों को निजी वाहनों से नोहर और रावतसर के सीएचसी में भर्ती कराया। रावतसर से कुछ बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

टायर फटने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबि बस में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे। कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन जो बच्चे गंभीर घायल थे उनका फायर सेंटर में इलाज जारी है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि ड्राइवर व बच्चों के बयान लिए गए हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜