Rajasthan: 7वीं की छात्रा से स्कूल में रेप, आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Rajasthan: 7वीं की छात्रा से स्कूल में रेप, आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार
social share
google news

राजस्थान के झुंझुनू में एक छात्रा के साथ स्कूल में रेप की घटना सामने आई है. राजस्थान में शिक्षा का मंदिर एक बार फिर कलंकित हुआ है. राजस्थान के झुंझुनू में सरकारी स्कूल की एक छात्रा के साथ स्कूल में ही रेप का मामला सामने आया है. सातवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल पर ही रेप का आरोप लगाया है. इसके अलावा इस मामले में सबूत मिटाने के आरोप में स्कूल की दो महिला टीचरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि इन महिला टीचरों ने पीड़ित बच्ची के घर जाकर मोबाइल से डाटा डिलीट किया था।

पीड़िता के परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत की तब जाकर आरोपी प्रिंसिपल 31 साल के केशव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, राजस्थान सरकार ने रेप के आरोपी प्रिंसिपल केशव यादव को निलंबित कर दिया है. आरोप ये भी है कि केशव पिछले कई दिन से पीड़िता को अश्लील मैसेज भेज रहा था और छेड़-छाड़ करने की कोशिश कर रहा था.

बताया जाता है कि जब छात्रा ने स्कूल में पढ़ाने वाली दो शिक्षिका को इस संबंध में जानकारी दी तो उन्होंने उल्टे छात्रा को ही धमकाना शुरू कर दिया. शिक्षिका ने ये बातें किसी और को नहीं बताने की ताकीद की और मोबाइल फोन लेकर अश्लील मैसेज डिलीट कर दिए. इस संबंध में थाना प्रभारी भजनलाल राम ने कहा कि प्रिंसिपल पर पहले भी लड़कियों के साथ गलत हरकत करने के आरोप लग चुके हैं.

ADVERTISEMENT

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक दिन उसने पीड़िता को जल्दी बुलाकर स्कूल में ही रेप किया. बाद में जब पीड़िता ने अपने चचेरी बहन और मां को सारी बात बताई तो 13 अक्टूबर को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दी गई. अगले दिन 14 अक्टूबर को टीम छात्रा के गांव पहुंची और पीड़िता की काउंसलिंग करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने हेडमास्टर केशव यादव को गिरफ्तार किया
सिंघाना एसएचओ भजना राम ने बताया की बाल कल्याण समिति का ईमेल मिलते ही पुलिस की टीम का गठन किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के इलाके से भाग जाने की आशंका के चलते कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। टीम ने इलाके में रह रहे सरकारी हेड मास्टर केशव यादव को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜