प्रेमिका बार-बार करती थी शादी की जिद, एक दिन प्रेमी को आया गुस्सा और कर दिया मर्डर, ऐसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री
Crime Murder: बांसवाड़ा के एक छोटे से गाँव में रहने वाली उर्वशी एक खूबसूरत और साहसी लड़की थी. उसका दिल कुलदीप के लिए धड़कता था. ले
ADVERTISEMENT
Crime Murder: बांसवाड़ा के एक छोटे से गाँव में रहने वाली उर्वशी एक खूबसूरत और साहसी लड़की थी. उसका दिल कुलदीप के लिए धड़कता था. लेकिन ये प्यार एकतरफा था, क्योंकि कुलदीप उसके प्यार को समझने के लिए तैयार नहीं था. कुलदीप ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उर्वशी को धोखा दिया. उसने उसे मिलने के लिए बुलाया और जान से मारने का प्लान बनाया. फिर जो हुआ वो कोई सोच नहीं सकता था. कातिल तक पहुंच पाना और मृतका की पहचान कर पाना पुलिस के लिए आसान नहीं था. कुलदीप शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. कुलदीप का मृतका से अवैध सम्बंध थे.
प्रेमिका ने जब प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका का मर्डर कर दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. मामला प्रतापगढ़ का है.
22 फरवरी को बांसवाड़ा रोड़ के पास एक कॉलोनी में एक लड़की का शव पड़ा मिला था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. उसकी पहचान उर्वशी के रूप में हुई थी. इस संबंध में उसके पिता कन्हैयालाल मीणा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी चित्तौड़गढ़ में किराए का कमरा लेकर बीएड की पढ़ाई कर रही थी. 20 फरवरी को उसने अपनी मां से मोबाइल पर बात की थी और फोन में बैलेंस भी डलवाया था.
ADVERTISEMENT
जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. साइबर सेल की मदद से शनिवार दोपहर पुलिस ने मामले का खुलासा किया. प्रतापगढ़ पुलिस ने कुलदीप और उसके साथ को हिरासत में ले लिया है. उर्वशी का प्रेमी शादीशुदा था और उर्वशी उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. 19 फरवरी के दिन उर्वशी चित्तौड़गढ़ से निकली 2 दिन तक युवक के साथ रही. दोनों में 21 फरवरी की रात को किसी बात को लेकर अनबन हुई और युवक ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
मौके से पुलिस को बस का टिकट और मोबाइल मिला
एसपी कुंद कवरिया ने बताया कि दोनों के बीच में झगड़ा हुआ, कुलदीप ने आवेश में आकर युवती का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को बांसवाडा रोड स्थित एक कॉलोनी में लाकर डाला दिया. दोनों के बीच में पहले भी कई बार झगड़ा हुआ. जिसमें दोनों ने एक दूसरे के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाले थे. आरोपी युवक शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस दौरान पुलिस ने कुलदीप के एक साथ अनिल को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें युवती के शव को ठिकाने लगाने में सहयोग किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT