Udaipur में छात्र पर चाकू से हमला, दो गुटों में बवाल के बाद भीड़ ने वाहनों में लगाई आग, मॉल तोड़फोड़ के बाद तनाव

ADVERTISEMENT

Udaipur में छात्र पर चाकू से हमला, दो गुटों में बवाल के बाद भीड़ ने वाहनों में लगाई आग, मॉल तोड़फोड़ के बाद तनाव
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

2 छात्रों के झगड़े के बाद बवाल

point

कई जगह हिंसा, गाड़ियां जलाईं

point

मॉल में तोड़फोड़-पथराव

Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के अंदर 10वीं कक्षा के एक छात्र को एक अन्य छात्र ने चाकू मार दिया। इस घटना के बाद शहर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। राजस्थान के उदयपुर के मधुबन इलाके में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में एक साथी छात्र द्वारा कक्षा 10 के एक छात्र को चाकू मारने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। किसी ने अफवाह उड़ा दी कि घायल छात्र की मौत हो गई है लिहाजा शहर का माहौल बिगड़ने लगा। दोनों छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके बाद आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चाकू मारने की घटना के तुरंत बाद, कई हिंदू संगठनों के सदस्य मधुबन इलाके में इकट्ठा हुए और एक गैराज में खड़ी आधा दर्जन कारों में आग लगा दी और पथराव किया। पुलिस ने अलग अलग इलाकों मे भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस अफसरों के मुताबिक हालात काबू में है।

छात्र पर चाकू से हमले के बाद तनाव

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दो समुदायों के बीच बढ़े तनाव के बीच शहर हाई अलर्ट पर है। बढ़ती स्थिति के जवाब में, शहर में बड़ी सभाओं को प्रतिबंधित करते हुए, धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू की गई थी। पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि उसे ऑपरेशन थिएटर से गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया है और चिकित्सा दलों द्वारा उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है। 

कई वाहनों को फूंका; धारा 144 लागू

इस बीच, उदयपुर जिला कलेक्टर ने शांति के लिए एक सार्वजनिक अपील जारी की है, जिसमें निवासियों से हिंसा से बचने और कानून को अपना काम करने देने का आग्रह किया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उदयपुर में माहौल बिगाड़ने वालो की पहचान कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी मैसेज और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की। 

ADVERTISEMENT

छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी

 उदयपुर के सरकारी स्कूल में दसवीं के छात्र पर हुए हमले के बाद शहर के कई इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं देखने को मिला हैं। जिला कलेक्टर ने शांति बनाए रखने की अपील की है। चाकूबाजी में घायल छात्र की स्थित नाजुक बताई जा रही है लेकिन उसे ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उदयपुर में हुई वारदात के बाद शहर के मधुबन में आक्रोशित भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक उदयपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है और सभी आलाधिकारियो की प्राथमिकता सिर्फ कानून व्यवस्था बनाये रखने की है। डॉक्टर्स की टीमों द्वारा घायल छात्र पर रेगुलर मोनिटरिंग की जा रही है वही शहर के तमाम नेता भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜