रक्षाबंधन पर पत्नी ने घर आने से किया इंकार तो पति ने लगा ली फांसी
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक रक्षाबंधन के त्योहार पर पीहर गई अपनी पत्नी को लेने गया था.
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक रक्षाबंधन के त्योहार पर पीहर गई अपनी पत्नी को लेने गया था. पत्नी ने उसके साथ आने से इनकार कर दिया और उसने घर पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
मृतक के चाचा हरिचंद्र ने बताया कि उनका भतीजा कुलदीप रक्षाबंधन पर अपनी ससुराल करीमपुर गया था. किसी बात को लेकर ससुराल वालों से झगड़ा हो गया. रात 8 बजे घर आकर सो गया। सुबह देखा तो वह कमरे में फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि कुलदीप की शादी दो साल पहले सैपऊ उपखंड के करीमपुर गांव निवासी पायल से हुई थी. करीब डेढ़ माह पहले पायल अपने घर में रह रही थी.
पत्नी ने ससुराल आने से किया इंकार तो पति ने लगा ली फांसी
ADVERTISEMENT
रक्षाबंधन के त्योहार पर जब कुलदीप अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया तो उसकी पत्नी पायल नहीं आई। जिसके बाद घर आकर उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि बहरी का पुरा थाने पर सूचना मिली कि एक युवक की हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में मृतक की पत्नी पायल ने शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि रात 10:30 बजे उनकी अपने पति से बात हुई थी. फोन पर पति ने उसे बताया कि उसके परिजन उसे कमरे में बंद कर मारपीट कर रहे हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
ADVERTISEMENT
पत्नी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसके पति की उसके परिवार के लोगों ने ही गला काटकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू हिंसा और फांसी लगाकर आत्महत्या का पाया गया है। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT