Instagram पर हुआ प्यार, 5 बच्चों और पति को छोड़कर BF के साथ गुजरात भागी इंस्टा क्वीन
Rajasthan: 32 साल की महिला को हुआ इंस्टाग्राम (instagram) पर प्यार, 5 बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ गुजरात भागी जहां पर वो लिव इन (live in relationship) में रह रही थी. जब पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई तब जाकर हुआ खुलासा.
ADVERTISEMENT
Rajasthan: प्यार में आजकल लोग सरहदे पार कर रहे हैं तो कुछ लोग इश्क (love affair) की हदे भी पार कर रहे हैं. ऐसा ही मामला राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) से सामने आया है. 32 साल की महिला जिसने इंस्टाग्राम (instagram) पर एक शख्स से दोस्ती की और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद महिला ने अपने 5 बच्चों और पति को छोड़ा और भागकर अपने प्रेमी (boyfriend) के साथ गुजरात आ गई और लिव इन में रहने लगी. पुलिस फिलहाल महिला और उसके प्रेमी को जैसलमेर ले आई है.
Insta से शुरू हुई Love story
जैसलमर जिले के कीता गांव की रहने वाली नेमी देवी की शादी 15 साल पहले राम भील के साथ हुई थी. नेमी देवी अपने खाली समय में इंस्टा पर अपनी डांस की रील डाला करती थी. नेमी देवी के करीब 40 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसी दौरान नेमी देवी की बातचीत एक लोक गायक भीमाराम से हुई. इंस्टाग्राम पर दोनों की जान-पहचान हुई और एक दूसरे के नंबर शेयर किए. दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्यार में बदल गई. इस बीच दोनों ने एकसाथ रहने का फैसला कर लिया.
5 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी
नेमी देवी के पांच बच्चे हैं और इनकी शादी को 15 साल हो चुके हैं. नेमी देवी कभी स्कूल भी नहीं गई लेकिन इंस्टा पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर डांस की रील बनाकर पोस्ट करती हैं. महिला ने बताया कि जब उन्हें भीमाराम से प्यार हुआ तो करीब डेढ़ साल उनका अफेयर चला. महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और गलत व्यवहार करता था. फिर इसी दौरान उसकी बात इंस्टाग्राम पर भीमाराम से हुई, वो उसे अच्छा लगा और बस फिर साथ रहने का फैसला कर लिया.
ADVERTISEMENT
प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी
और अब नेमी देवी को अपने ससुराल से निकलना था जिसके लिए उसने बहाना बनाया और वो अपने ससुराल से निकलने में सफल भी हुई. इसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ भागकर जैसलमेर से गुजरात चली गई. अचानक गायब होने पर उसके पति ने जैसलमेर के सदर थाने में पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. फिर बाड़मेर जिला महिला थाने में नेमी देवी अपने प्रेमी के साथ पेश हुई. महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और शक की नजरों से देखता था. वो उससे बहुत ज्यादा परेशान आ चुकी थी. फिर जब भीमाराम से बातचीत हुई तो महिला ने उससे शादी करने का फैसला लिया. वो अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. दोनों गुजरात के पालनपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे, लेकिन फिर दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई जिसके बाद दोनों को पेश होना पड़ा. और अब दोनों शादी करके साथ रहना चाहते हैं.
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT