पत्नी को चारपाई से बांधा, अर्धनग्न कर गर्म तलवार से कई जगह दागा, बोला-आज व्रत है नहीं तो...

ADVERTISEMENT

पत्नी को चारपाई से बांधा, अर्धनग्न कर गर्म तलवार से कई जगह दागा, बोला-आज व्रत है नहीं तो...
गर्म तलवार से जगह-जगह से दागा
social share
google news

Rajashtan Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ दिल दहला देने वाली क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. पति ने अपनी पत्नी को अर्धनग्न कर दिया और फिर पत्नी के हाथ-पैर बिस्तर से बांध दिए. पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन पति यहीं नहीं रुका और हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए गर्म धारदार हथियार से पत्नी के शरीर पर वार किया. 

पत्नी के शरीर को जगह-जगह जलाने के बाद आरोपी पति पत्नी और चारों बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर चला गया. महिला की हालत देखकर पड़ोसी दंग रह गए और पड़ोसियों ने पीड़िता के परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर महिला के परिजन पड़ोसी के घर पहुंचे और महिला व बच्चों को लेकर बाड़ी पहुंचे. परिजनों ने महिला को घायल अवस्था में बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला ने शुक्रवार को सरमथुरा थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

गर्म तलवार से जगह-जगह से दागा

गर्म तलवार से जगह-जगह से दागा

 मामला धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव हरलाल पुरा का है. यहां रहने वाला गोरेलाल अपनी 34 वर्षीय पत्नी रूबी को दहेज की मांग को लेकर 15 साल से प्रताड़ित कर रहा था. वह 15 साल तक यह पीड़ा सहती रही कि एक दिन उसका पति सुधर जाएगा, लेकिन गोरेलाल का अत्याचार बढ़ता ही गया. लेकिन 22 अगस्त की शाम गोरेलाल ने दिल दहला देने वाली क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी रूबी को अर्धनग्न अवस्था में गर्म धारदार हथियार से पत्नी के शरीर पर वार किया.

ADVERTISEMENT

उसके पैर चारपाई से बंधे हुए थे. इसके बाद गोरेलाल ने गर्म धारदार हथियार से पत्नी के शरीर को जला दिया. पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन गोरेलाल का दिल नहीं पसीजा. वह पत्नी और चार बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़ित की पत्नी बदहवास हालत में पड़ोसियों के घर पहुंची. महिला की हालत देखकर पड़ोसी दंग रह गए और तुरंत रूबी के परिजनों को सूचना दी. रूबी के परिजन पड़ोसी के घर पहुंचे और रूबी व बच्चों को ले गये. परिजनों ने रूबी को घायल अवस्था में बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. तबीयत में सुधार होने के बाद पीड़िता रूबी ने शुक्रवार को सरमथुरा थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
,

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜