पत्नी के मोबाइल में देखी 'अनजान' की मिस्ड कॉल, पत्नी को उतारा मौत के घाट, पेड़ से लटका दी लाश
24 मई को पति पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव हुआ था। जिसके बाद वह रात में बिना बताए कहीं चली गई। आसपास तलाश भी किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला।इस बीच 26 मई को किसी ने सूचना दी कि जंगल में पेड़ पर महिला की लाश लटकी है।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर से युवती की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी के मोबाइल में अनजान शख्स की मिस कॉल ज्यादा देखकर एक पति ने पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। बाद में पत्नी के शव को पेड़ पर लटका दिया और गांव वालों समेत पुलिस के सामने हत्या की आशंका जताता रहा। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि फलासिया के गोदावाड़ा निवासी धनराज ननोमा ने फलासिया थाने में रिपोर्ट दी थी।
पेड़ से मिली लटकती लाश
सूचना दी कि 24 मई को उसकी पत्नी मांगीबाई के बीच आपसी मनमुटाव हुआ था। जिसके बाद वह रात में बिना बताए कहीं चली गई। आसपास तलाश भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच 26 मई को किसी ने सूचना दी कि जंगल में पेड़ पर किसी महिला की लाश लटकी है। वहां जाकर देखा तो वह लाश 28 साल की मांगीबाई की ही थी। पति ने पुलिस को बताया कि किसी किसी ने पत्नी की हत्या कर लाश को पेड़ पर लटका दिया।
पति पर गया पुलिस का शक
इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति धनराज की गतिविधियां संदिग्ध दिखीं। 6 दिन तक कड़ी से कड़ी जोड़कर जब पुलिस ने पति पर नजर रखकर उसे मनोवैज्ञानिक तरीके पूछताछ की तो वो टूट गया। इसके बाद उसने पत्नी की हत्या की पूरी कहानी बयान कर दी। आरोपी पति ने बताया की शादी 2013 मे हुई थी। दरअसल आरोपी पति ने पूछताछ में बताया की एक रोज़ पत्नी का मोबाइल फोन पति के हाथ लग गया। पत्नी की मोबाइल कॉल लिस्ट में एक अनजान नंबर से कई मिस कॉल पड़े थे।
ADVERTISEMENT
एक मिस्ड कॉल और मौत
ये देखकर पति ने पत्नी से सवाल किए। पत्नी कोई जवाब नहीं दे पा रही थी। झगड़े के बाद रात करीब 12 बजे धनराज ने देखा तो पत्नी घर पर नहीं थी। धनराज ने तलाश की तो घर के आस पास नजर नहीं आई। अगले दिन सुबह धनराज जंगल में तलाश करने गया तो पत्नी जंगल मे बैठी थी। वहां पर इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और फिर धनराज ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका कर घर चला गया। पति ने कहा कि पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिये गुस्से में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने धनराज को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT