'आपकी आंखें नशीली हैं, बीयर पीती हो क्या...', तहसीलदार ने भेजे अश्लील मैसेज, हो गया सस्पेंड
Rajasthan Crime News: राजस्थान में पाली जिले के रोहट तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को निलंबित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान में पाली जिले के रोहट तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को निलंबित कर दिया गया है. तहसीलदार बाबू सिंह पर महिला पटवारियों से अश्लील चैटिंग और अश्लील बातें करने का आरोप है. इस मामले को लेकर हाल ही में तीन महिला पटवारियों ने मिलकर रोहट उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को लिखित शिकायत दी. दो महिला पटवारियों ने मौखिक और एक ने लिखित में शिकायत दी थी.
बाबू सिंह का हाल ही में रोहट तहसीलदार पद पर स्थानांतरण हुआ था. वह दो साल बाद रिटायर होने वाले हैं. महिला ने रोहट एसडीएम भंवरलाल जनागल को दी लिखित शिकायत में पटवारी को बताया कि तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. वह अन्य महिला पटवारियों को भी अलग से बुलाता है और उनके साथ आपत्तिजनक बातें करता है. व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज लिखता है. महिला पटवारी ने शिकायत के साथ व्हाट्सएप मैसेज और कॉल डिटेल भी दी है.
महिला पटवारी ने अपनी शिकायत में कई बातों का जिक्र किया है. तहसीलदार ने महिला पटवारी से कई बार बात की और मैसेज भेजे। शिकायत में बताया गया है कि तहसीलदार ने कहा कि 'मैंने तुम्हें पहले ही दिन सेलेक्ट कर लिया था. सोचा था तुम्हारे साथ मिलकर अच्छा काम करूंगा', 'तुम डरते क्यों हो, मुझसे बात क्यों नहीं करते? 'तुम मुझे अपना दोस्त मानते हो', 'इतने उदास क्यों रहते हो?' मुझे तुम्हारा खिलता हुआ चेहरा पसंद है', 'तुम जो चाहोगी मैं करुंगा, तुम चाहो तो मैं तुम्हें छुट्टी दे दूंगा, मैं तुम्हारा काम कर दूंगा'.
ADVERTISEMENT
तुम्हारी आँखें नशीली लगती हैं, क्या तुम बियर पीते हो?
इतना ही नहीं, तहसीलदार ने इससे आगे बढ़कर कई गैरजिम्मेदाराना बातें भी कहीं। तहसीलदार ने कहा, 'बीयर पीते हो?', 'होटल बुक करना हो, कार में घूमना हो या अच्छा खाना खाना हो तो बताओ', 'तुम्हारी आंखों में नशा दिखता है, नशा करते हो क्या?', 'तुम्हारा पति तुम्हें कैसे रखता है?' 'एसीआर मैं तुम्हें अच्छे से भर दूंगा' और ‘मैं जहां भी पोस्टिंग के लिए जाऊंगा तुम्हें अपने साथ ले जाऊंगा’.
'मुझे ऑफिस जाने से डर लगता है'
महिला पटवारी ने एसडीएम को लिखा कि अब उसे ऑफिस जाने से भी डर लगता है. इस वजह से वह अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही हैं. यहां तक कि तहसीलदार भी बार-बार जोधपुर में मिलने को कहते हैं। साथ ही घर चलने के लिए भी कहता है। इसलिए तहसीलदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
शिकायत राजस्व परिषद को भेजी गई
एसडीएम भंवरलाल जनागल ने बताया कि यह पूरा मामला पूर्व का है. कुछ महिला पटवारियों ने रोहट तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित के खिलाफ अनुचित बयानबाजी और मैसेज करने की शिकायत की थी। जिनमें से दो महिला पटवारियों ने तो मौखिक तौर पर तहसीलदार के खिलाफ शिकायत भी की। तो वहीं एक महिला पटवारी ने लिखित में शिकायत की. यह शिकायत जिला कलक्टर को भेजी गई. जिलाधिकारी ने वह शिकायत राजस्व परिषद को भेज दी थी. इसके बाद तहसीलदार बाबूसिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, तहसीलदार बाबूसिंह का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. इस बारे में बात करने के लिए उन्होंने महिला पटवारी को भी बुलाया। लेकिन महिला पटवारी उसका फोन नहीं उठा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT