भाई को किया पुलिस ने अरेस्ट, बहन ने 175 KM तक किया पीछा, डर बस एनकाउंटर का था
Crime News: राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
Crime News: राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को पकड़ लिया. जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस बदमाश अनुज गुर्जर को कार में जयपुर से भरतपुर ला रही थी. तभी इसकी जानकारी अनुज की बहन राधिका गुर्जर को हुई. इसलिए राधिका ने अपनी कार से पुलिस का पीछा करना शुरू कर दिया और वीडियो बनाते हुए भरतपुर से जयपुर तक 175 किलोमीटर का सफर तय किया.
आरोपी की बहन राधिका गुर्जर का कहना है कि उसे डर था कि कहीं पुलिस उसके भाई को बीच सड़क पर गोली न मार दे. जिसके चलते उसने पुलिस की गाड़ी का पीछा किया. 21 साल के गैंगस्टर अनुज गुर्जर पर कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि अनुज गुर्जर रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस ने ₹15000 का इनाम घोषित किया था.
अपराधी की गिरफ्तारी के बाद बहन ने पुलिस को दौड़ा लिया
पुलिस के मुताबिक, अनुज गुर्जर ने कुछ साल पहले भरतपुर में रहने वाले एक डॉक्टर दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधी अनुज गुर्जर के खिलाफ कई थानों में लूट, हत्या और रंगदारी के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस पिछले पांच महीने से उसकी तलाश कर रही थी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त आरोपी की बहन ने कई तरह की बाधाएं पैदा करने की कोशिश की थी. राधिका गुर्जर का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.
ADVERTISEMENT