स्पा ओनर से बोले- लड़की चाहिए, मना किया तो फायरिंग कर लड़की को किडनैप कर लिया
Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में बीती रात क्रेटा कार में आए बदमाशों ने एक स्पा सेंटर में दहशत फैला दी.
ADVERTISEMENT
Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में बीती रात क्रेटा कार में आए बदमाशों ने एक स्पा सेंटर में दहशत फैला दी. बदमाशों ने स्पा सेंटर में तोड़फोड़ की, फायरिंग की और एक लड़की का अपहरण कर लिया. बदमाश लड़की को करीब 65 किलोमीटर दूर छोड़कर मौके से भाग गए. घटना बाड़मेर जिले के रीको थाना क्षेत्र के उतरलाई रोड पर हुई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्पा सेंटर का मौका मुआयना कर कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाली सड़कों पर ए श्रेणी की नाकेबंदी की. इससे डरकर बदमाश घटना के कुछ घंटे बाद लड़की को 65 किलोमीटर दूर बायतु में सुनसान इलाके में छोड़कर भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह 4 बजे लड़की को बचा लिया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती रात करीब 11 बजे बाड़मेर शहर के उत्तरलाई रोड स्थित एक स्पा सेंटर में हुई. जहां क्रेटा कार में सवार तीन लोगों पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. स्पा मालिक धनंजय ने बताया कि क्रेटा में 2-3 लोग आए और सर्विस मांगी। बकौल धनंजय, मैंने कहा कि यहां सिर्फ मसाज होती है। तो उपद्रवियों ने बल प्रयोग किया और हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद एक बदमाश कार से पिस्तौल लेकर आया और फायरिंग कर दी.
खाना बना रही लड़की का अपहरण
धनंजय के मुताबिक, स्पा सेंटर में एक लड़की खाना बना रही थी, उसे उठा ले गये. मालिक के मुताबिक लड़की बिहार की रहने वाली है. मैं करीब डेढ़ महीने से स्पा सेंटर चला रहा हूं. ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. मालिक से हाथापाई के दौरान एक बदमाश का मोबाइल स्पा सेंटर में ही गिर गया। पुलिस मोबाइल फोन के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुटीं
बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि स्पा सेंटर में कार में आए तीन बदमाशों ने एक लड़की का अपहरण कर लिया. पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ADVERTISEMENT
मेडिकल और बयान कराने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा
बाडमेर एसपी के मुताबिक लड़की को तलाश कर बाडमेर लाया गया है. पुलिस लड़की से पूछताछ करने के साथ-साथ मेडिकल जांच कर उसका बयान दर्ज करेगी. लड़की के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT