पति गया कांवड़ लेकर, पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ घर छोड़कर भागी, कांवड़ के चंदे के डेढ़ लाख लेकर हुई फुर्र
महिला का पति कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। मानों पत्नी बस इसी मौके का इंतजार कर रही थी। पति के जाते ही पत्नी बॉयफ्रेंड संग भाग खड़ी हुई।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
घर में रह गए विकलांग ससुर और बेटा
घर से जेवर और 1.5 लाख रुपए भी लेकर गई
पति कांवड़ लेकर गया, पीछे से पत्नी भागी
अलवर से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट
Alwar: अलवर के रैणी में Extramarital Relation का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इश्क का भूत एक शादीशुदा महिला पर इस कदर सिर चढ़कर बोला कि महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। हैरानी की बात ये है कि महिला का पति कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। मानों पत्नी बस इसी मौके का इंतजार कर रही थी। पति के जाते ही पत्नी बॉयफ्रेंड संग भाग खड़ी हुई। इधर कांवड़ लेने गए पति को जैसे ही पत्नी के गायब होने की खबर मिली। तो पति दिल्ली में अपनी कावड़ दोस्त के हवाले कर घर लौट आया। हैरानी की बात ये है कि घर की तलाशी लेने पर पता चला कि युवती घर में रखे कावड़ कार्यक्रम के डेढ़ लाख रुपए भी लेकर फरार हो गई है।
शादीशुदा महिला पर चढ़ा इश्क का भूत
अलवर के रेणी के एक गांव में रहने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। घर में उसके पीछे उसके विकलांग पिता, पत्नी और एक बेटा था। जब युवक घर से निकला तो उसने अपनी पत्नी से पिता का ध्यान रखने के लिए कहा। परिजनों का ध्यान रखना तो दूर इशक मे दीवानी पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवक के पिता ने पूरे मामले की सूचना जब उसको फोन पर दी तो युवक दिल्ली के रास्ते अलवर लौट आया। घर पहुंच कर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है।
ADVERTISEMENT
जेवर और कैश लेकर प्रेमी संग भागी
जांच के दौरान पता चला है कि महिला अपने साथ घर में रखे सोने चांदी के जेवरात के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए अपने साथ ले उड़ी है। डेढ़ लाख के बारे में युवक ने पुलिस को बताया कि ये पैसा गांव में कावड़ कार्यक्रम के लिए चंदे के तौर पर इकट्ठा किया गया था। युवक ने ये चंदे के पैसे अपनी पत्नी को लॉकर में रखने के लिए दिए थे। दरअसल गांव में जब कावड़ लेकर सभी लोग वापस आते हैं तो गांव में एक कार्यक्रम होता है। घर से पत्नी के भाग जाने की घटना की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।
कांवड़ दोस्तों के हवाले कर घर आया पति
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला चर्चा में है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। तो इतना ही नहीं लोगों ने महिला और उसके पति की फोटो सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस पर भी लगा ली है। रेणी के डिप्टी एसपी मनीष मीणा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। डीएसपी ने मीडिया को बताया कि महिला बालिग है और अपनी मर्जी से को अपने प्रेमी के साथ गई है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है। महिला जेवरात और पैसे लेकर घर से फरार हुई। ऐसे में महिला की लोकेशन ट्रेस करने का काम चल रहा है। साथ ही इस संबंध में लोगों से पूछताछ के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT