गर्लफ्रेंड ने पहले बॉयफ्रेंड के साथ किया सेक्स, फिर जहर देकर मार डाला, 5 महीने बाद हुआ जंगल वाली लाश का खुलासा

ADVERTISEMENT

गर्लफ्रेंड ने पहले बॉयफ्रेंड के साथ किया सेक्स, फिर जहर देकर मार डाला, 5 महीने बाद हुआ जंगल वाली लाश का खुलासा
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

BF को Pesticide पिलाकर मार डाला

point

सैक्स करने के बाद बॉयफ्रेंड का कत्ल किया

point

मांं और भाई के साथ मिलकर बनाया मर्डर का प्लान

Bikaner: प्यार, मोहब्बत, इश्क और जज़्बात यूं तो सब एक हैं लेकिन इन नामों के पीछे कई कहानियां दफ्न हैं. प्यार अंधा होता है ये सबने सुना है. आज के दौर में प्यार की थ्योरी खून की स्याही से लिखी जा रही है. दीवाने जान लेने और जान देने पर आमादा हैं. ये इश्क कभी जान लेता है कभी जान देता है. कभी रुसवाइयों के अंधेरों में गुम हो जाता है तो कभी जिंदगी तबाह करता है. अजब ये इश्क है. ऐसे ही खूनी इश्क की कहानी ये भी है. एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम फिर रही थी और उससे प्यार के वादे कर रही थी तब तक तो सब सही चल रहा था.

खूनी इश्क की कहानी

लेकिन एक दिन लड़के की जिंदगी में तूफान आ गया। वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ अवैध संबंध बनाती पकड़ी गई तो उसने सीधा कत्ल करने की ठान ली. 20 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का बेरहमी से कत्ल कर डाला. उसके लिए अब प्यार कोई मायने नहीं रखता था. इस कत्ल में ना केवल गर्लफ्रेंड शामिल थी बल्कि उसकी मां और भाई भी शामिल थे. तीनों ने मिलकर लड़के को जहर देकर मार डाला, इसके बाद प्रेमी का लाश को घने जंगल में फांसी पर लटकाने का प्लान बनाया लेकिन किसी के देखने के डर से वो बॉडी को वहीं छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने कई दिन बाद इस केस में सनसीखेज खुलासा किया है.

Boyfriend को पेस्टीसाइड पिलाया

बीती 16 फरवरी को पुलिस को जंगल में एक युवक की लाश मिली थी. युवक की पहचान लियाकत के तौर पर हुई थी. शुरु में ये कयास लगाए गए कि लियाकत ने आत्महत्या की होगी, लेकिन मृतक के पिता का ये मानना है कि उनका बेटा अपनी जान ले ही नहीं सकता. उन्हें आशंका थी कि उनके बेटे की हत्या की गई है और ये बात एकदम सही साबित हुई. पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि हत्या जहर से हुई है. इस कत्ल के केस में पुलिस कई दिनों से छानबीन कर रही थी लेकिन कातिलों का पता नहीं चल पाया था. लियाकत के पिता काजू खान के शक पर पुलिस ने दोबारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. पता चला कि इस कत्ल में लियाकत की गर्लफ्रेंड सरोज, उसका भाई भंवरराम और उसकी मां मघी शामिल है. पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

ADVERTISEMENT

गर्लफ्रेंड ने मां के साथ मिलकर BF को मारा

हिरासत में पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लियाकत को पहले जबरन पकड़ा और उसके पानी में जहरीला पेस्टीलाइड मिला दिया. बॉडी में घुलते ही इस जहर ने अपना काम शुरू कर दिया. लियाकत थोड़ी ही देर में बेहोश हो गया और फिर उसे घने जंगल की तरफ ले गए और वहां फंदे से लटकाने की कोशिश की ताकि ये एक सुसाइड लगे. लेकिन इन तीनों को लगा कि शायद कोई आ रहा है और पकड़े जाने के डर से बॉडी को वहीं छोड़कर फरार हो गए.  

बेटी को लियाकत के साथ संबंध बनाते देखा 

लियाकत को जान से मारने का प्लान तब शुरू हुआ जब लड़की की मां ने अपनी बेटी को उसके साथ संबंध बनाते देखा. मां ये सब देखकर बर्दाश्त नहीं कर पाई और फिर बेटी के प्रेमी को मारने की साजिश रची. हुआ यूं था कि बीती 15 फरवरी को देर रात लियाकत अपने दोस्त बिलाल खान के साथ खेतों के बीच पहुंचा प्रेमेकि के साथ सेक्स किया. तभी वहां लड़की की मां पहुंच गई और अपने बेटे को सारी बात बताई. इसके बाद तीनों ने लियाकत को जान से मारने की ठान ली. हैरानी की बात है कि जो लड़की उससे प्यार करती थी वो भी इस वारदात में शामिल हो गई. इस मामले में लियाकत के दोस्त पर भी शक की तलवार लटकी है जिसके चलते उससे भी पूछताछ की जा रही है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜